दोस्तों से पैसे लेकर फिल्म बनाने से लेकर #MeToo में नाम आने तक, ऐसी है Rajat Kapoor की कहानी
रजत कपूर की कुछ सबसे बेहतरीन फिल्मों में फंस गए रे ओबामा, भेजा फ्राय, कॉर्पोरेट, दिल चाहता है और मानसून वेडिंग जैसी फ़िल्में शामिल हैं. आपको बता दें कि रजत कपूर का जन्म साल 1961 में दिल्ली में हुआ था और उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई भी यहीं हुई थी.
रजत कपूर (Rajat Kapoor) एक ऐसा नाम है जिन्हें ना सिर्फ एक्टिंग के लिए बल्कि अपने डायरेक्शन के लिए भी जाना जाता है. जी हां, बचपन से ही एक्टिंग के दीवाने रजत कपूर ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. रजत कपूर की कुछ सबसे बेहतरीन फिल्मों में फंस गए रे ओबामा, भेजा फ्राय, कॉर्पोरेट, दिल चाहता है और मानसून वेडिंग जैसी फ़िल्में शामिल हैं. आपको बता दें कि रजत कपूर का जन्म साल 1961 में दिल्ली में हुआ था और उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई भी यहीं हुई थी.
रजत से जुड़ा एक किस्सा बड़ा फेमस है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रजत फिल्म ‘रघु रोमियो’ बना रहे थे. इस फिल्म को बनाने के लिए रजत के पास फंड्स की कमी हो गई थी. ऐसे में उन्होंने अपने सभी दोस्तों को ईमेल करके पैसे मांगे, पैसे मिल भी गए. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई. इस चक्कर में हुआ यह कि रजत को अपने दोस्तों के पैसे चुकाने में 3 सालों से भी ज्यादा का वक्त लग गया था. बहरहाल, आपको बता दें कि रजत की फिल्म ‘रघु रोमियो’ को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था.
फिल्मों के साथ ही रजत कपूर का नाम #MeToo कैंपेन में भी सामने आ चुका है. दरअसल, जब यह कैंपेन बॉलीवुड में अपने पूरे शबाब में था तब रजत कपूर के ऊपर भी आरोप लगे थे. एक महिला पत्रकार ने रजत कपूर पर आरोप लगाए थे कि बातचीत के दौरान रजत ने उनसे कुछ आपत्तिजनक बातें कहीं थीं. हालांकि, इन आरोपों पर रजत ने ना सिर्फ सफाई दी थी बल्कि माफ़ी भी मांग ली थी. बताते चलें कि फिल्मों के साथ ही रजत OTT प्लेटफार्म पर भी नज़र आ रहे हैं. हाल ही में आई वेब सीरीज ‘स्कैम 92’ में के.माधवन के उनेक किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था.
ये भी पढ़ें:
Salman Khan के साथ कई फिल्मों में दिखा था ये एक्टर, गंभीर बीमारी से कम उम्र में ही हो गई थी मौत
अब ऐसी दिखती हैं 'लाल दुप्पटे वाली' एक्ट्रेस Ritu Shivpuri, 28 साल बाद इतना बदल गया लुक