कॉमेडियन कपिल शर्मा देश के सबसे ज्यादा हंसाने वाले कॉमेडियन की लिस्ट में सबसे ऊपर आते हैं. उनके शो की पॉपुलैरिटी ऐसी है कि बाकी शो टीआरपी में भी नहीं आ पाते. ये कॉमेडियन जहां भी जाते हैं वहीं इनकी फैन फॉलोइंग पीछा करती है ताकि वो अपनी कॉमेडी से मनोरंजन कर सकें. क्या आपको पता है कि आपको हसाने के लिए और अपने शो के लिए ये कॉमेडियन कितनी फीस लेते हैं? नहीं ना, तो आज हम आपको बताते हैं.


हर महीने 3 करोड़ कमाते हैं कपिल शर्मा


फीस के तौर पर कपिल शर्मा हर एपिसोड की शूटिंग के लिए 70-80 लाख रुपये चार्ज करते हैं. शो के अलावा ये कॉमेडियन प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं. बहुत सारे एंडोर्समेंट भी उनके पास हैं. शो के अलावा कपिल शर्मा, एड्स और प्रमोशन से भी पैसे कमाते हैं. ऐसे में हर महीने ये कॉमेडियन करीब 3 करोड़ रुपये कमा लेते हैं.



35 करोड़ है Annual Income


कपिल शर्मा की सालाना इनकम की बात करें तो वो करीब 35-36 करोड़ है. फोर्ब्स मैगजीन ने जुलाई 2020 में एक सेलेब्स की कमाई की एक लिस्ट जारी की थी. इसमें बताया गया था कि साल 2019 में कपिल शर्मा ने कुल 35 करोड़ की कमाई की.


रिपोर्टस् की मानें तो कपिल शर्मा की कुल संपत्ति करीब 261 करोड़ की है.



कपिल शर्मा कमाने के साथ-साथ खर्च भी खूब करते हैं. उन्हें महंगी कारों और बाइक का शौक है. उनके पास Mercedes-Benz S-Class है जिसकी कीमत 80 लाख है. साथ ही Mercedes-Benz C-Class भी है जिसकी कीमत 50 लाख से ज्यादा है.


कपिल बाइक के भी शौकीन हैं. उनके पास 15 लाख की Hayabusa और करीब 30 लाख की Kawasaki Ninja H2R है.


पर्सनल लाइफ की बात करें तो कपिल ने बचपन की दोस्त गिन्नी से 2018 में शादी रचाई थी. अब दोनों की एक बेटी भी है.






यह भी पढ़ें-


सोनम कपूर-आनंद आहूजा हैं बॉलीवुड के सबसे अमीर कपल्स में से एक, कमाई जानकर रह जाएंगे हैरान
KBC 12: 50 लाख के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाया कंटेस्टेंट, क्या आप जानते हैं सही उत्तर
वीं क्लास में पहली बार प्यार में पड़ी थीं कियारा आडवाणी, ब्वॉयफ्रेंड से बात करते हुए मम्मी ने पकड़ा
Kaun Banega Crorepati 12 में Anuj Kumar ने 50 लाख के सवाल पर शो को किया क्विट