हरीश पटेल (Harish Patel) फ़िल्मी दुनिया में जाना-माना नाम हैं. उन्होंने थिएटर से लेकर इंडियन, अमेरिकन फिल्मों और टेलीविजन शोज में काम किया है. हरीश पटेल (Harish Patel) का जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. सात साल की उम्र में उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था जब उन्होंने हिंदी एपिक सीरियल रामायण में काम किया था. हरीश पटेल ने श्याम बेनेगल की फिल्म मंडी से 1983 में बॉलीवुड डेब्यू किया था. 1994 से 2008 तक हरीश ने इंडियन थिएटर डायरेक्टर सत्यदेव दुबे के साथ काम किया था.
1995 में वह चर्चित प्ले नीला कमरा में नज़र आए थे. हरीश ने क्लासिकल और मॉडर्न प्ले के साथ-साथ वेस्टर्न राइटर्स के साथ भी खूब काम किया था. अपने टैलेंट के दम पर हरीश इंडियन फिल्मों के साथ इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स का भी हिस्सा बने हैं. फिल्म मिस्टर इंडिया में उनके द्वारा बोला गया डायलॉग 'गई भैंस पानी में' बेहद पॉपुलर हुआ था. हाल ही में एक इंटरव्यू में हरीश ने अपनी फ़िल्मी जर्नी पर कई सारी बातें शेयर की थीं और अपना पास्ट याद करते हुए इमोशनल भी हो गए थे.
हरीश ने कहा था, "मैंने अपना करियर श्याम बेनेगल, गोविन्द निहलानी, गिरीश कर्नाड जैसे दिग्गजों के साथ शुरू किया था. फिल्मों में अपनी शुरुआत की बात करूं तो पृथ्वी थिएटर में एक दिन शशि कपूर हाथ जोड़कर मेरे सामने आए और बोले, सर क्या आप मेरी फिल्म में काम करेंगे. जब आप ऐसे लोगों के साथ काम करते हैं, उठते बैठते हैं, उनसे सीखते हैं तो आजकल की यंग जनरेशन के चट्टे-बट्टे बदतमीज़ लोगों को कैसे सीरियसली लेंगे. अगर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के पास मेरे साथ बात करने का वक्त नहीं होगा तो मैं उनके साथ काम कैसे करूंगा."
आपको बता दें कि 67 साल के हरीश पटेल हॉलीवुड फिल्म मार्वल्स की इंटरनल्स में नज़र आएंगे, जिसमें एंजेलिना जोली और सलमा हायेक जैसे सितारे भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म में वह करुण का किरदार निभा रहे हैं. हरीश ने बताया कि वह इस फिल्म के लिए ऑडिशन देने लंदन गए थे. वहां उनकी मुलाकात सलमा हायेक से हुई जिन्होंने करुण का किरदार स्वीकार करने के लिए हरीश की पीठ थपथपाई. हरीश ने बताया कि तब उन्हें इस बात का आईडिया नहीं था कि सलमा कौन हैं?
ये भी पढ़ें:
Salman Khan के साथ कई फिल्मों में दिखा था ये एक्टर, गंभीर बीमारी से कम उम्र में ही हो गई थी मौत
अब ऐसी दिखती हैं 'लाल दुप्पटे वाली' एक्ट्रेस Ritu Shivpuri, 28 साल बाद इतना बदल गया लुक