Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: एक ही शख्स से 'तुलसी वीरानी' की सास ने की थी दो बार शादी, फिर आ गई थी रिश्ते में दरार!
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi में स्मृति ईरानी ने तुलसी वीरानी का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल की थी. वहीं शो में अन्य किरदारों में नज़र आए स्टार्स भी कम पॉपुलर नहीं हुए थे.
![Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: एक ही शख्स से 'तुलसी वीरानी' की सास ने की थी दो बार शादी, फिर आ गई थी रिश्ते में दरार! know facts about Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi actress Apara Mehta Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: एक ही शख्स से 'तुलसी वीरानी' की सास ने की थी दो बार शादी, फिर आ गई थी रिश्ते में दरार!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/05/8c76674d39a60ced9cd370d382129b3a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टेलीविजन के पॉपुलर सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने हाल ही में 21 साल पूरे कर लिए हैं. सन 2000 में टेलीकास्ट हुआ ये सीरियल टेलीविजन के सबसे सफल सीरियलों में एक था. सीरियल के हर किरदार को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. सीरियल में स्मृति ईरानी ने तुलसी वीरानी का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल की थी. वहीं शो में अन्य किरदारों में नज़र आए स्टार्स भी कम पॉपुलर नहीं हुए थे.
ऐसी ही एक एक्ट्रेस थीं अपरा मेहता जिन्होंने शो में स्मृति यानी तुलसी की सास सावित्री वीरानी का किरदार निभाया था. शो में उनके टिपिकल सास के नरम-गरम रवैय्ये को भरपूर पसंद किया गया था. शो से अपरा को ज़बरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी और इस शो ने अपरा के करियर को नई उड़ान दे दी थी.
आपको अपरा की पर्सनल लाइफ के बारे में बताएं तो उन्होंने एक बार नहीं दो बार शादी की थी हालांकि ये शादी एक ही शख्स से हुई थी और वो थे एक्टर दर्शन जरीवाला जो कि फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी में रणबीर कपूर के पिता के रोल में नज़र आए थे. अपरा और दर्शन ने 1980 में शादी की थी लेकिन ये बेहद साधारण तरीके से हुई थी.
इसके बाद उनके परिवार चाहते थे कि शादी धूमधाम से हो इसलिए 1981 में दोनों ने दोबारा शादी की थी. कई सालों तक साथ निभाने के बाद अपरा और दर्शन के रिश्ते में दरार आ गई थी जिसके बाद 2004 में दोनों अलग हो गए. अलग होने के बावजूद दोनों ने तलाक नहीं लिया. ये आज भी अच्छे दोस्तों की तरह जुड़े हुए हैं और एक-दूसरे के सुख-दुख में काम आते रहते हैं. इनकी एक बेटी है जिसका नाम कुशाली मेहता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)