विवादित रही है बॉलीवुड के 'संस्कारी बाबूजी' Alok Nath की ज़िंदगी, दो एक्ट्रेसेस से टूटी थी सगाई
64 साल के आलोकनाथ का नाम तब विवादों में आया था जब 2018 में मीटू मूवमेंट में उनपर इंडस्ट्री की कई महिलाओं ने छेड़खानी और जबरन छूने के आरोप लगाए थे.
'संस्कारी बाबूजी' के नाम से मशहूर आलोकनाथ (Aloknath) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने कई फिल्मों में पिता की इतनी दमदार भूमिका निभाई कि बाबूजी के किरदार में केवल उनकी ही छवि लोगों को नज़र आने लगी. वैसे आपको बता दें कि आलोकनाथ ने 1982 में आई फिल्म गांधी से फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद 1986 में आए सीरियल बुनियाद में उनके किरदार को जबरदस्त तरीके से पसंद किया गया.. 1989 में आई फिल्म मैंने प्यार किया में वह भाग्यश्री के पिता की भूमिका में नज़र आए थे.
इसके अलावा हम आपके हैं कौन, परदेस, लाडला समेत कई फिल्मों में भी उनके काम को काफी सराहा गया.आलोकनाथ ने फिल्मों के अलावा कई टीवी सीरियलों में भी पिता की भूमिका निभाई जिसमें सपना बाबुल का बिदाई,यहां मैं घर घर खेली, ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे सीरियलों के नाम शामिल हैं. आलोकनाथ की पर्सनल लाइफ पर नज़र डालें तो उनकी शादी 1987 में सीरियल बुनियाद के प्रोडक्शन असिस्टेंट आशु सिंह से हुई थी.शादी से पहले उनके अफेयर की खबरें अनीता कंवर और नीना गुप्ता के साथ भी उड़ी थीं. इन दोनों ही एक्ट्रेसेस के साथ आलोकनाथ की सगाई हुई थी लेकिन ये जल्द ही टूट गई थी.
64 साल के आलोकनाथ का नाम तब विवादों में आया था जब 2018 में मीटू मूवमेंट में उनपर इंडस्ट्री की कई महिलाओं ने छेड़खानी और जबरन छूने के आरोप लगाए थे. प्रोड्यूसर-लेखिका विनता नंदा ने भी खुलासा किया था कि आलोकनाथ ने उनके साथ रेप किया था जिसके बाद संध्या मृदुल, रेणुका शहाणे और हिमानी शिवपुरी जैसी अभिनेत्रियों ने आलोकनाथ के रंगीनमिजाजी पर कई बातें शेयर की थीं. इससे आलोकनाथ की संस्कारी बाबूजी की छवि को गहरा धक्का लगा था.