Saif Ali Khan Divorce: सैफ की मां और बहनों के साथ कैसा था Amrita Singh का बर्ताव? सामने आई थी चौंकाने वाली बात!
Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce Reason: बताया तो यहां तक जाता है कि अमृता सिंह (Amrita Singh) गुस्से में आकर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को ताने सुनाया करती थीं.
![Saif Ali Khan Divorce: सैफ की मां और बहनों के साथ कैसा था Amrita Singh का बर्ताव? सामने आई थी चौंकाने वाली बात! Know How Amrita Singh used to behave with Saif Ali Khan family when she was his wife Saif Ali Khan Divorce: सैफ की मां और बहनों के साथ कैसा था Amrita Singh का बर्ताव? सामने आई थी चौंकाने वाली बात!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/04/58625dfc4dc289be9aeb242ae097b595_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की पहली शादी एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) से साल 1991 में हुई थी. यह शादी कई मायनों में खास थी. जिसके चलते इसने अपने समय में खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. अमृता उस वक्त इंडस्ट्री की टॉप की एक्ट्रेस हुआ करती थीं. वहीं सैफ अली खान ने फिल्मों में डेब्यू तक नहीं किया था.
दूसरा ये कि सैफ अमृता सिंह से उम्र में पूरे 12 साल छोटे थे. बहरहाल, इस शादी से सैफ-अमृता को दो बच्चे सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) हुए. हालांकि, शादी के कुछ समय बाद ही अमृता सिंह और सैफ अली खान के बीच आपसी मनमुटाव की खबरें आने लगीं थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफ-अमृता के बीच कई मुद्दों पर टकराव होने लगा था. उनमें से एक ये वजह थी कि अमृता सिंह का अपने ससुराल वालों के प्रति खराब व्यवहार करती थीं. जी हां, खबरों की मानें तो शादी के कुछ सालों बाद अमृता सिंह का अपनी सास शर्मीला टैगोर (Sharmila Tagore) और सैफ अली खान की बहनों सोहा अली खान (Soha Ali Khan) और सबा अली खान (Saba Ali Khan) के बारे में काफी भला बुरा कहती थीं. बताया तो यहां तक जाता है कि अमृता सिंह गुस्से में आकर सैफ तक को ताने सुनाया करती थीं.
कहते हैं यह बात सैफ और अमृता के रिश्ते में एक बड़ी दरार लेकर आई थी जिससे चलते सैफ ने अमृता से दूरी बनानी शुरू कर दी थी. वहीं, साल 2004 आने तक सैफ और अमृता के बीच तलाक हो गया था यानी शादी के 13 साल बाद इनकी जोड़ी टूट गई थी.
जब Amrita Singh ने कहा था- बच्चे पैदा करके नहीं डालना चाहती Saif Ali Khan के करियर में रुकावट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)