How Shubhangi Atre got this Role: शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) पिछले कुछ सालों में जाना पहचाना नाम बन गया है. इसका कारण है भाभीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) की अंगूरी भाभी (Angoori Bhabi) का ऐसा किरदार जिसे भुला पाना जितना मुश्किल है उतना ही कठिन है इसे निभाना भी. शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने इस किरदार से खुद की ऐसी पहचान बना ली है कि अब ये नाम हर घर में जाना जाने लगा है. जितना दर्शक उन्हें इस रोल में देखकर खुश हैं उतना ही खुश शुभांगी अत्रे भी इस किरदार को पाकर हुई थीं.


ऐसे मिला था रोल
शुभांगी अत्रे ने खुद एक बार बताया था कि उन्हें ये शो और किरदार कितना पसंद था. जब वो इस शो का हिस्सा नहीं थी तब भी वो इसे फॉलो किया करती थी और उन्हें अंगूरी भाभी का किरदार सबसे ज्यादा पसंद था. तब इस रोल को शिल्पा शिंदे निभाया करती थी. लेकिन एक साल के बाद ही उन्होंने ये शो छोड़ दिया और किस्मत से इस रोल के लिए शुभांगी अत्रे के पास ऑडिशन के लिए कॉल आई. शुभांगी तब तक कई और सीरियल में भी काम कर चुकी थीं. जब उन्हें ऑडिशन की कॉल आई तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा था.  


ऑडिशन के बाद करना पड़ा था लंबा इंतजार
इस रोल के लिए केवल शुभांगी अत्रे को ही ऑडिशन के लिए नहीं बुलाया गया था बल्कि कई और एक्ट्रेस ने भी इसके लिए ऑडिशन दिया था. लिहाजा काफी दिनों तक कॉल ही नहीं आई. आखिरकार एक दिन फोन बजा और उन्हें लुक टेस्ट के लिए बुलाया गया जिसमें शुभांगी अत्रे पास हो गईं और उन्हें ये रोल मिल गया. ये सुनकर उन्हें पहले यकीन ही नहीं हुआ और उनके लिए ये किसी सपने के साकार होने जैसा था. आज भी शुभांगी खुद को बेहद लकी मानती हैं कि उन्हें ये रोल मिला.