कोरियोग्राफर फराह खान(Farah Khan) को इंडस्ट्री में उनके टैलेंट के साथ ही बेबाक रवैए के कारण भी जाना जाता है. हालांकि, ऐसा नहीं कि स्ट्रेट फॉरवर्ड होने के चलते फराह के इंडस्ट्री में दोस्त ही ना हों, शाहरुख़ खान से लेकर करण जौहर और अक्षय कुमार जैसे दिग्गज सितारे फराह के दोस्त बताए जाते हैं. आज के इस आर्टिकल में आइए जानते हैं फराह से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…




फराह खान के पिता को शराब पीने की गंदी लत थी जिसके चलते उनकी डेथ हो गई थी. कहते हैं कि पिता के चले जाने के बाद फराह के ऊपर घर की जिम्मेदारियां आ गई थीं. फराह की किस्मत कैसे चमकी इसके पीछे भी एक इंट्रेस्टिंग कहानी है. कहते हैं कि बॉलीवुड की एपिक फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ को डेट्स से जुड़ी समस्या के चलते दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान ने करने से मना कर दिया था. ऐसे में फराह की किस्मत से उन्हें यह फिल्म मिल गई जो कि सुपरहिट साबित हुई, कहते हैं इसके बाद फराह ने कभी पीछे पलटकर नहीं देखा.


फराह, ना सिर्फ एक शानदार कोरियोग्राफर हैं बल्कि वो कई फिल्मों में छिटपुट रोल्स भी कर चुकी हैं. फराह खान के बारे में एक और इंट्रेस्टिंग बात यह है कि उन्हें इंजेक्शन से बहुत डर लगता है. कहते हैं कि फराह को जब कभी भी डॉक्टर के पास जाना होता है तब वो इंजेक्शन लगवाने से परहेज करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फराह ना सिफ बॉलीवुड बल्कि इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज तक को डांस स्टेप्स सिखा चुकी हैं. इनमें काइली मिनोग से लेकर शकीरा तक शामिल हैं.




बात यदि करियर फ्रंट की करें तो फराह ना सिर्फ एक कोरियोग्राफर हैं बल्कि वो एक्टिंग, डायरेक्शन से लेकर कई रियलिटी डांस शो तक को जज तक कर रही हैं. यही नहीं, फराह कई अवार्ड शो और टॉक शो तक को होस्ट कर चुकी हैं.


 


ये भी पढ़ें: 


बॉलीवुड की पहली महिला कॉमेडियन Tun Tun की दर्दनाक कहानी: पेरेंट्स की कर दी गई थी हत्या, नौशाद ने दिया था ब्रेक


सूरमा भोपाली की कहानी: पिता की मौत से सड़क पर आ गया था परिवार, साबुन-कंघी बेचकर Jagdeep ने किया गुजारा