बॉलीवुड के भाईजान का बर्थ डे आज, जानिए कैसा है मां के साथ सलमान खान का रिश्ता?
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का आज 55वां बर्थडे हैं. सलमान इस साल कोरोना वायरस की वजह से अपने बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए कोई बड़ी पार्टी नहीं कर रहे हैं.
![बॉलीवुड के भाईजान का बर्थ डे आज, जानिए कैसा है मां के साथ सलमान खान का रिश्ता? Know how is Salman Khan's relationship with both his mother on Salman's birthday? बॉलीवुड के भाईजान का बर्थ डे आज, जानिए कैसा है मां के साथ सलमान खान का रिश्ता?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/31151207/Salman-Khan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड के दबंग, भाईजान, मोस्ट एलिजिबल बैचलर और ना जाने किन-किन उपाधियों से पहचाने जाने वाले सलमान खान आज 55 साल के हो गए हैं. आज सलमान खान के जन्मदिन पर उनके फैन्स ना सिर्फ खासे खुश हैं बल्कि अपने भाईजान का बर्थडे मनाने से पीछे नहीं हटते हैं. हालांकि कोविड संकट की वजह से इस बार खुद सलमान खान ने अपना बर्थडे धूमधाम से ना मनाने का फैसला लिया है. सलमान इस बार कुछ प्रोजेक्ट्स में खासे बिजी हैं और इस बार उनके पनवेल फार्म हाउस पर हर साल की तरह होने वाली बर्थडे पार्टी भी नहीं होगी.
अपनी दोनों मां से काफी क्लोज हैं सलमान खान फैमिली पहले से ही बॉलीवुड के मशहूर परिवारों में शामिल है. लेकिन सलमान खान के स्टारडम ने इसे ना सिर्फ देश में बल्कि दुनिया में भी जाना-माना परिवार बना दिया. आज सलमान खान के जन्मदिन पर उनके फैन्स को उनसे जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताएंगे जो हर कोई नहीं जानता है. दरअसल सलमान खान की एक नहीं बल्कि दो मां हैं. चौंकिए नहीं सलमान खान के पिता मशहूर राइटर सलीम खान ने दो शादियां की थीं. वहीं सलमान अपनी दोनों मां को ना सिर्फ बराबर सम्मान और प्यार देते हैं बल्कि वो दोनों के खासे करीब भी हैं.हिंदू हैं सलमान की मां सुशीला चरक सलमान के पिता सलीम खान 1964 में सुशीला चरक के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. सलमान की पहली मां सुशीला एक मराठी हिंदू परिवार से आती हैं. हालांकि उन्होंने सलीम खान से शादी करने के लिए इस्लाम कबूल किया था और इसके बाद अपना नाम भी बदलकर सलमा कर लिया था. वक्त वक्त पर सलमान अपनी मां सलमा के साथ दिखाई भी देते रहे हैं. दोनों जब भी साथ दिखते हैं तो दोनों के बीच अलग ही बॉन्ड भी दिखाई देता है. सलमान ना सिर्फ अपनी मां का बेहद सम्मान करते हैं बल्कि कई बार वो अपनी मां की दी गई सीख और शिक्षाओं के बारे में भी बात कर चुके हैं. सलमान के पिता ने हेलन से की थी दूसरी शादी वहीं सलमान खान की दूसरी मां की बात करें तो उनका नाम है हेलन. सलीम खान ने अपनी दूसरी शादी अपने जमाने की मशहूर कैबरे डांसर हेलन से साल 1980 में की थी. सलीम खान ने अपनी पहली पहली शादी के साथ-साथ ही हेलन के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की शादी के वक्त उनकी पहली पत्नी सलमा और बच्चों ने खासा एतराज भी किया था और परिवार में काफी वक्त तक तनाव भी रहा. लेकिन धीरे-धीरे वक्त बीता और परिवार ने हेलन को अपना लिया. सलमान का हेलन के साथ भी रिश्ता अपनी मां की तरह ही है.View this post on Instagram
ये भी पढ़ें-
वरुण धवन-सारा अली खान की Coolie No 1 फैंस के स्वाद पर नहीं उतरी खरी, शेयर कर रहे दिलचस्प मीम्स
'भाईजान' का बर्थडे, जानिये सलमान खान ने कोरोना काल में कैसे मनाया जन्मदिन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)