बनने गए थे असिस्टेंट डायरेक्टर पर बन गए हीरो, Jimmy Shergill को इस तरह ऑफर हुआ पहली फिल्म माचीस में अहम रोल
जिमी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत 1996 मे रिलीज़ माचीस फिल्म(Maachis Movie) से की थी. फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिमी को फिल्म में इतना महत्वपूर्ण रोल आखिर मिला कैसे था. तो चलिए बताते हैं ये दिलचस्प किस्सा.
आज भले ही बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो में रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) और वरूण धवन(Varun Dhawan) जैसे स्टार्स का नाम शामिल है लेकिन एक वक्त में ये दर्जा जिमी शेरगिल(Jimmy Shergill) को दिया जाता था. जिन पर लाखों लड़कियां फिदा थीं. जिमी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत 1996 मे रिलीज़ माचीस फिल्म(Maachis Movie) से की थी. फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिमी को फिल्म में इतना महत्वपूर्ण रोल आखिर मिला कैसे था. तो चलिए बताते हैं ये दिलचस्प किस्सा.
ऐसे मिला एक्टिंग का मौका
जिस वक्त गुलज़ार साबह माचीस फिल्म की कास्टिंग पर काम कर रहे थे उसी वक्त जिमी उनसे मिलने पहुंचे थे लेकिन फिल्म में एक्टिंग के सिलसिले में नहीं बल्कि असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर लेकिन गुलज़ार साहब ने उनके अंदर छिपे एक्टर को पहचान लिया और उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने को दी जब जिमी ने पूरी स्क्रिप्ट पढ़ ली तो गुलज़ार साहब ने उनसे पूछा था कि उन्हें कौन सा रोल पसंद आया और वो कौन सा रोल करना चाहेंगे तब उन्होंने कहा कि उन्हें जिमी का रोल काफी पसंद आया और गुलज़ार ने फौरन ही उन्हें वो रोल ऑफर कर दिया था. जिसके बाद जिमी ने कभी भी पलटकर वापस नहीं देखा.
आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं जिमी शेरगिल
एक्टर जिमी शेरगिल को इंडस्ट्री मे 25 साल पूरे हो चुके हैं और इस दौरान केवल बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पंजाबी फिल्मों में भी उन्होंने खूब नाम कमाया है. अपने अब तक के करियर के दौरान उन्होंने ए वेडनेसडे, तनु वेड्स मनु, साहेब बीवी और गैंगस्टर, मुन्ना भाई एमबीबीएस, स्पेशल 26, मदारी और माई नेम इज़ खान जैसी शानदार फिल्मों मेें काम किया है. खासतौर से तनु वेड्स मनु में उन्हें काफी पसंद किया गया. 2020 में उन्हें आखिरी बार वेब सीरीज़ Your Honor में देखा गया था.
ये भी पढ़ेंः Khatron ke khiladi 11: Divyanka Tripathi ने लाल साड़ी में कराया फोटोशूट, फोटोग्राफर बने Abinav Shukla