Mouni Roy ने सुनाई टीवी से बॉलीवुड तक पहुंचने की कहानी, बताया कैसे मिली थी Akshay Kumar के अपोजिट Gold
मौनी रॉय (Mouni Roy) के पास अगली बड़ी फिल्म के रूप में ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) है जिसमें वह रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ नजर आएंगी.
![Mouni Roy ने सुनाई टीवी से बॉलीवुड तक पहुंचने की कहानी, बताया कैसे मिली थी Akshay Kumar के अपोजिट Gold Know How Mouni Roy got film Gold oppsite Akshay Kumar Mouni Roy ने सुनाई टीवी से बॉलीवुड तक पहुंचने की कहानी, बताया कैसे मिली थी Akshay Kumar के अपोजिट Gold](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/60d027e7670ed721e1ee8e8a1c88d231_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mauni Roy Facts: मौनी रॉय (Mouni Roy) के फेवरेट प्लेसेस में दुबई भी शामिल हैं. पिछले साल लॉकडाउन में वह तकरीबन सात महीने तक वहीं रही थीं. इस दौरान मौनी ने एक इंटरव्यू में कई बातें शेयर की थीं. उन्होंने बताया था कि वह सुबह उठकर पहले खूब सारा पानी पीती हैं. पहले वह अदरक, हल्दी का पानी पीती हैं.इसके बाद वह दालचीनी का पानी पीती हैं. इसके बाद वह नहा धोकर पूजा पाठ करती हैं और मेडिटेशन करती हैं.
दुबई में रहकर भी बंगाली मिठाईयां खाना मिस नहीं करती हैं और वहां के रेस्त्रां में ढूंढकर बंगाली मिठाई जैसे संदेश और सोन पपड़ी खाना पसंद करती हैं. मौनी को बंगाली खाना भी बेहद पसंद है. खाने के अलावा मौनी ने टेलीविजन से अपने फ़िल्मी सफर की भी कहानी सुनाई. उन्होंने कहा, ये काफी लंबा सफर रहा. तकरीबन 10 साल तक टीवी पर काम करके मैं खुश थी कि मेरा करियर ग्राफ आगे बढ़ रहा है. मैं उस वक्त नागिन शो कर रही थीं फिर एक दिन मुझे फिल्म गोल्ड के कास्टिंग डायरेक्टर नंदिनी श्रीकांत का कॉल आया. उन्होंने मुझे गोल्ड का ऑडिशन देने को कहा.
मैंने ऑडिशन दिया और फिर दो महीने बीत गए कोई रिस्पांस नहीं आया तो मैंने सोच लिया कि शायद फिल्म में किसी और को कास्ट कर लिया गया होगा. मैं उस ऑडिशन के बारे में भूल भी गई थी तभी एक दिन अचानक मुझे कॉल आया कि मुझे अक्षय कुमार और रीमा कागती से मिलना है मैंने कहा मैं बिलकुल मिलूंगी और फिर इस तरह मुझे अक्षय सर के अपोजिट फिल्म गोल्ड में काम करने का मौका मिला. आपको बता दें कि मौनी के पास अगली बड़ी फिल्म के रूप में ब्रह्मास्त्र है जिसमें वह रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें:
Mohit Raina से लेकर Mouni Roy तक, देवी-देवताओं के किरदार में लोकप्रिय हुए ये टीवी स्टार्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)