तलाक के बाद बतौर एलिमनी Amrita Singh ने मांग लिए थे इतने करोड़ रुपए जिसपर ऐसा था Saif Ali Khan का रिएक्शन
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) में एक बड़ा एज गैप था, शादी के समय जहां सैफ की उम्र 21 साल थी वहीं अमृता 33 साल की थीं.

Saif Ali Khan-Amrita Singh Divorce: बात आज सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की जिनकी शादी ने एक समय खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. वहीं, इन दोनों का तलाक भी कम चर्चाओं में नहीं रहा था. आपको बता दें कि सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी साल 1991 में हुई थी. 1991 में अमृता सिंह का नाम इंडस्ट्री की स्थापित और चोटी की एक्ट्रेस में शुमार था. वहीं, सैफ तब एक स्ट्रगलर थे और अपने लिए बॉलीवुड में ज़मीन तलाश रहे थे. आपको बता दें कि सैफ और अमृता में एक बड़ा एज गैप था, शादी एक समय जहां सैफ की उम्र 21 साल थी वहीं अमृता 33 साल की थीं.
बहरहाल, इस शादी से सैफ और अमृता को दो बच्चे सोहा अली खान और इब्राहिम अली खान हुए. शादी के बाद कुछ सालों तक तो सबकुछ ठीक रहा लेकिन इसके बाद कहते हैं कि सैफ और अमृता के बीच दूरियां बढ़ने लगी थीं. नतीजा यह हुआ कि साल 2004 में अमृता सिंह और सैफ अली खान के बीच तलाक हो गया. हालांकि, बात यहीं तक ख़त्म नहीं हुई. ख़बरों की मानें तो तलाक के बाद एलिमनी को लेकर सैफ और अमृता के बीच काफी उठापटक हुई थी.
असल में अमृता सिंह खुद के और अपने बच्चों की परवरिश के लिए 5 करोड़ रुपए की एलिमनी मांग रहीं थीं. जबकि सैफ का कहना था कि उनकी हालत ऐसी नहीं थी कि वो अमृता को इतने पैसे दे सकें. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफ ने अमृता को 2.5 करोड़ रुपए तलाक के फ़ौरन बाद दे दिए थे और बाकी बचा पैसा भी एक्टर की तरफ से कुछ समय बाद अमृता सिंह को भेज दिया गया था. बताते चलें कि सैफ ने इब्राहिम के 18 साल का होने तक 1 लाख रुपए महीने भी अमृता को दिए थे.
क्यों टूटी थी Amrita Singh से पहली शादी, Saif Ali Khan ने बताई थी ये चौंकाने वाली वजह!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
