Dimple Kapadia के साथ किसिंग सीन देख कैसा था Neetu Kapoor का रिएक्शन, Rishi Kapoor ने किया था खुलासा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें राजेश खन्ना के साथ शादी के बाद डिंपल एक लंबे अरसे के लिए इंडस्ट्री से दूर हो गई थीं. हालांकि, साल 1985 में आई फिल्म ‘सागर’ से डिंपल ने इंडस्ट्री में एक बार फिर कमबैक किया और इस बार भी उनके हीरो ऋषि कपूर ही थे.
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉबी’ में डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) के अपोजिट नज़र आए थे. ऋषि कपूर और डिंपल की यह डेब्यू फिल्म थी जिसने बड़े पर्दे पर आग लगा दी थी. हालांकि, इस फिल्म के बाद एक लंबे अरसे तक इन दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे से गायब रही थी. ख़बरों की मानें तो ऋषि कपूर, डिंपल को चाहने लगे थे लेकिन दोनों की शादी नहीं हो सकी थी.
इस बीच ऋषि जी की नीतू कपूर से और डिंपल की राजेश खन्ना से शादी हो गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें राजेश खन्ना के साथ शादी के बाद डिंपल एक लंबे अरसे के लिए इंडस्ट्री से दूर हो गई थीं. हालांकि, साल 1985 में आई फिल्म ‘सागर’ से डिंपल ने इंडस्ट्री में एक बार फिर कमबैक किया और इस बार भी उनके हीरो ऋषि कपूर ही थे.
फिल्म में ऋषि जी और डिंपल पर एक किसिंग सीन फिल्माया गया था. कहते हैं ऋषि जी इस बात से नर्वस थे कि उनकी वाइफ नीतू कपूर उनका और डिंपल का यह किसिंग सीन देख कैसे रियेक्ट करेंगी. कहते हैं फिल्म के प्रीमियर पर जब नीतू आईं तो उन्होंने इस सीन को देख कोई रिएक्शन नहीं दिया. हालांकि, कार में घर जाते समय नीतू ने ऋषि से कहा कि तुमने किस अच्छे से नहीं किया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नीतू से यह बात सुन कहीं ना कहीं ऋषि कपूर की जान में जान वापस आई थी.