रणवीर सिंह हाल ही में फिल्म ‘83’ में नज़र आए थे. इस फिल्म में रणवीर ने लीजेंड्री क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाया था. आपको बता दें कि फिल्म में रणवीर के ज़बरदस्त अभिनय को काफी सराहा गया था. अब खबर है कि रणवीर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ की रिलीज का इंतज़ार कर रहे हैं. इस मौके पर हाल ही में रणवीर ने एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने बताया है कि दीपिका पादुकोण से शादी के बाद उनकी लाइफ में क्या पॉजिटिव चेंजेस आए हैं.


रणवीर ने इस दौरान ‘वर्क लाइफ बैलेंस’ को लेकर खुलकर बात की है.  रणवीर ने यह भी कहा है कि वे खुद को भाग्यशाली मानते हैं क्योंकि उन्हें वो काम (एक्टिंग) करने का मौक़ा मिला जिसे करने में उन्हें मज़ा आता है.




 
रणवीर कहते हैं, ‘कई बार ऐसा मौक़ा आया जब मेरी आंखों में यह सोचकर आंसू आए कि भले ही हमारे इर्दगिर्द दुःख और परेशानी हो लेकिन फिर भी मेरे पास जाने के लिए एक घर है. साथ ही मैं वो काम कर पा रहा हूं जिसे करने में मुझे मज़ा आता है. आज से ठीक नौ साल पहले ऐसा भी वक्त था जब मैं इस बात को लेकर शिकायत करता रहता था कि मेरे पास बहुत काम है. हालांकि, अब मैं वैसा आदमी नहीं हूं’. रणवीर के अनुसार, उनकी लाइफ में दीपिका के आने के बाद से काफी पॉजिटिव चेंजेस आए हैं और लाइफ काफी बेहतर हुई है. 




 
रणवीर कहते हैं, ‘मैं अपने काम को लेकर दीवानगी की हद तक पागल हूं, काफी लंबे समय तक मैने जीरो वर्क लाइफ बैलेंस में ज़िन्दगी काटी है. हालांकि, दीपिका के मेरी लाइफ में आने के बाद सबकुछ बदल गया, वो मेरे साथ बैठकर मेरे कैलेंडर पर डिस्कस करती है और उन्होंने मुझे वर्क लाइफ बैलेंस को बेहतर करना सिखाया है’. आ[पको बता दें कि रणवीर दीपिका की शादी 14 नवंबर 2018 को हुई थी.


ये भी पढ़ें:- Lock Upp: कंटेस्टेंट ने प्रिंस नरूला को मारा नोरा फतेही के नाम का ताना तो बौखलाए एक्टर, ऐसे किया रिएक्ट


डेब्यू करने से पहले पूनम ढिल्लों ने यश चोपड़ा के सामने रख दी थी ये शर्त, एक्ट्रेस के जन्मदिन पर जानें कुछ अनसुनी बातें