Arbaaz Khan Malaika Arora Divorce: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) अब साथ नहीं हैं. दोनों के बीच साल 2017 में तलाक हो चुका है. हालांकि, बावजूद इसके मलाइका और अरबाज से जुड़े ढ़ेरों किस्से और कहानियां आज भी मशहूर हैं. आज हम आपको मलाइका-अरबाज के तलाक पर सलीम खान (Salim Khan) का क्या रिएक्शन आया था इसके बारे में बताएंगे.
इससे पहले आपको बता दें कि अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा की शादी साल 1998 में हुई थी. इस शादी से इन्हें एक बेटा भी हुआ जिसका नाम अरहान खान (Arhaan Khan) है. अरहान पूरे 19 साल के हो चुके हैं और फिलहाल आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए विदेश गए हुए हैं.
बहरहाल, शादी के 19 साल बाद एक दूसरे से तलाक लेकर मलाइका और अरबाज ने अपने सभी फैंस को चौंका दिया था. इस सेलिब्रिटी कपल के तलाक की खबर पर मीडिया ने सलीम साहब से बात कर जब उनका रिएक्शन जानना चाहा तो उन्होंने बड़ी ही बेबाकी से दो टूक अपनी बात रखी थी. सलीम साहब ने कहा था, ‘मैं एक राइटर हूं. मुझसे आप किसी के लव अफेयर और ब्रेकअप रिपोर्ट्स की बारे में बात नहीं कीजिए. मैं कभी भी अपने बच्चों की लाइफ में हस्तक्षेप नहीं करता हूं. मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता'.
बहरहाल, आज मलाइका और अरबाज साथ नहीं हैं. तलाक लेने के बाद मलाइका जहां अब अर्जुन कपूर के साथ सीरियस रिलेशन में हैं और अक्सर उन्हें एक्टर के साथ देखा जाता है. वहीं, अरबाज खान भी इटैलियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं.