Malaika Arora-Arbaaz Khan Divorce: बॉलीवुड स्टार्स की शादी जितनी जल्दी होती है, उतनी ही जल्दी उनके टूटने की खबरें भी सामने आ जाती हैं. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)-अरबाज खान (Arbaaz Khan) का रिश्ता भी कुछ ऐसा ही था. दोनों ने 1998 में धूमधाम से शादी की. 19 साल एक-दूसरे का साथ निभाया. एक बेटे अरहान के माता-पिता बने लेकिन इसके बाद दोनों का आपसी सहमति से तलाक हो गया. तलाक से इन दोनों के फैंस के अलावा इनके परिवार वालों को भी तगड़ा झटका लगा था.
अरबाज खान के पिता सलीम खान से जब एक इंटरव्यू में बेटे अरबाज के मलाइका से तलाक पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी तो उन्होंने कहा था, मैं एक राइटर हूं. मुझसे किसी के लव अफेयर और ब्रेकअप के बारे में सवाल मत कीजिए. मैं अपने बच्चों की लाइफ में कभी इंटरफेयर नहीं करता, मुझे इसके बारे में कोई बात नहीं करनी. वहीं मलाइका ने भी खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जब तलाक से एक रात पहले उन्होंने अपने परिवार से इस बारे में डिस्कस किया था तो परिवार वालों ने उन्हें यही सलाह दी थी कि वो एक बार फिर सोच लें और जल्दबाजी में कोई फैसला ना लें.
मलाइका ने कहा था कि तलाक को लेकर कोई भी नहीं कहता कि जाओ जाकर ले लो, खासकर जो आपकी केयर करते हैं. उन्हें आपकी चिंता होती है कि आपके फैसले कहीं गलत ना हो जाएं. उन्हें आपकी परवाह होती है इसलिए उनका ऐसा सोचना जायज भी है. बता दें कि अब अरबाज और मलाइका के तलाक को कई साल बीत चुके हैं और दोनों अपनी अपनी जिंदगी में खुश हैं. अरबाज मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं. वहीं, मलाइका पिछले चार साल से अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं.
एड की शूटिंग के दौरान करीब आए थे Arbaaz Khan-Malaika Arora, 19 साल के रिश्ते का तलाक हुआ अंजाम