KGF Chapter 2 में अधीरा के लिए संजय दत्त को खास वजह से किया गया था अप्रोच, रोल सुनने के बाद ना नहीं कह पाए संजू बाबा
संजय दत्त ने बताया कि उन्हें इस फिल्म के लिए कैसे और क्यों अप्रोच किया गया और संजय दत्त को आखिर इस रोल में ऐसा क्या भाया कि उन्होंने इसके लिए तुरंत हां कर दी.
केजीएफ चैप्टर 2 का इंतजार इस फिल्म के फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. वो भी उस वक्त से जब से केजीएफ चैप्टर 1 रिलीज हुई और उसकी खुमारी लोगों के सिर चढ़ गई. केजीएफ-2 अप्रैल के महीने में 14 तारीख को सिनेमाघरों पर दस्तक देगी और इस बार फिल्म में यश के साथ-साथ संजय दत्त भी हैं और रवीना टंडन भी हैं. लिहाजा इस फिल्म को हिंदी ऑडियंस के बीच पहले से भी ज्यादा उत्साह है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में संजय दत्त ने बताया कि उन्हें इस फिल्म के लिए कैसे और क्यों अप्रोच किया गया और संजय दत्त को आखिर इस रोल में ऐसा क्या भाया कि उन्होंने इसके लिए तुरंत हां कर दी. संजय दत्त ने बताया कि उन्हें इस रोल के लिए एक दिन फोन आया कि केजीएफ के मेकर्स उन्हें चैप्टर 2 में कास्ट करना चाहते हैं. जिस पर संजय दत्त ने सामने से पूछा था कि वो ही क्यों तो उन्होंने कहा कि मेकर्स इस किरदार में केवल उन्हें ही लेना चाहते हैं. वहीं जब संजय दत्त ने इस किरदार के बारे में सुना तो उन्हें काफी पसंद आया. उनका कहना है कि अधीरा एक असाधारण किरदार है जिसे करने से वो इनकार कर ही नहीं पाए. साथ ही संजय दत्त ने ये भी रिवील किया कि ये पहला मौका था जो साउथ से उन्हें मिला और पहले ही मौके को वो ना नहीं कह सके.
View this post on Instagram
पांच भाषाओं में रिलीज होने जा रही है फिल्म
फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है और इसे एक साथ पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. इसे कन्नड़, तेलुगू, तमिल, मलायलम और हिंदी में रिलीज किया जा रहा है. फिल्म में यश की आगे की कहानी देखने को लिए फैंस दिन गिन रहे हैं और ये इंतजार 14 अप्रैल को खत्म हो जाएगा.
ये भी पढ़ेंः तेजस्वी प्रकाश ने खरीदी नई Audi Q7, शोरूम में पंडित को बुलाकर की पूजा, फोड़ा नारियल