जब मलाइका और अरबाज़ के तलाक पर बेटे अरहान ने दिया था अपना रिएक्शन, मां से कह दी थी ऐसी बात!
शादी के 19 साल बाद 2017 में सबको चौंकाते हुए मलाइका और अरबाज़ ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया था.
मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान के तलाक ने एक समय खासी सुर्खियां बटोरीं थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मलाइका और अरबाज़ की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी. यहां एक दूसरे को देखते ही ये दिल दे बैठे थे. कुछ साल डेट करने के बाद मलाइका और अरबाज़ ने साल 1998 में शादी कर ली थी. इस शादी से मलाइका और अरबाज़ के घर बेटे अरहान खान का जन्म हुआ था. हालांकि, शादी के 19 साल बाद 2017 में सबको चौंकाते हुए मलाइका और अरबाज़ ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया था. तलाक के बाद दिए एक इंटरव्यू में खुद मलाइका और अरबाज़ ने कहा था कि तलाक को टाला नहीं जा सकता था.
मलाइका के अनुसार, वे नहीं चाहती थीं कि उनका बेटा अरहान नेगेटिविटी में बड़ा हो. साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी बताया था कि अरहान समझदार है और वो बखूबी समझ रहा था कि घर में क्या चल रहा है. आपको बता दें कि तलाक के बाद बेटे अरहान की कस्टडी मलाइका के पास ही थी.
मलाइका ने इस इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया था कि एक दिन खुद उनके बेटे अरहान ने उनसे यह कहा था कि, मां आपको मुस्कुराता हुआ देखकर अच्छा लगता है, मैं खुश हूं क्योंकि आप खुश हैं. आपको बता दें कि अरहान खान इन दिनों विदेश में रहकर हाइयर स्टडी कर रहे हैं.
वहीं, मलाइका और अरबाज़ भी अब अपनी-अपनी लाइफ में सैटल हो चुके हैं. मलाइका जहां एक्टर अर्जुन कपूर के साथ सीरियस रिलेशन में हैं. वहीं, अरबाज़ खान भी इटालियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं.