नई दिल्ली: लॉकडाउन के चलते दूरदर्शन पर पुराने फेमस टीवी सीरिल्यस की वापसी हो रही है. अब इस लिस्ट में फेमस टीवी सीरियल 'श्री कृष्‍णा' का नाम जुड़ गया है. जल्द ही अब दूरदर्शन पर 'श्री कृष्‍णा' को प्रसारित किया जाएगा. दरदर्शन पर पहले से ही 'रामायण', 'महाभारत' की वापसी हो चुकी हैं. अब 'श्री कृष्‍णा' की टीवी पर वापसी की खबर से लोग काफी उत्साहित हैं. तो इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस वक्त 'श्री कृष्णा' के कलाकार आजकल कहां हैं और अब कैसे दिखते हैं.



'श्री कृष्‍णा' में भगवान श्री कृष्ण का किरदार सर्वदमन डी बनर्जी ने निभाया था. इस शो से सर्वदमन डी बनर्जी ने काफी लोकप्रियता हासिल की. सर्वदमन डी बनर्जी का जन्म एक बंगाली हिन्दू ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उन्होंने ‘पुणे फिल्म इंस्टिट्यूट’ से ग्रेजुएशन की पढाई पूरी की और फिल्मों में एक्टिंग के लिए चले आए. टीवी पर उनके फेमस सीरियल 'श्री कृष्णा', 'अर्जुन', 'जय गंगा मैया' और 'ऊँ नम शिवाय' रहे. इन सीरिल्यस में उन्होंने भगवान के किरदार निभाए और अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी. महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्म 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में सर्वदमन ने धोनी बने सुशांत सिंह राजपूत के कोच का रोल अदा किया था. सर्वदमन ने अब टीवी और फिल्मी दूनिया से दूरी बना ली है. अब वह ऋषिकेश में रहते हैं और वहां लोगों को योग एवं मेडिटेशन सिखाते हैं. साथ ही वह एक एनजीओ से भी जुड़े हुए हैं जो गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए काम करता है.



'श्री कृष्णा' में कृष्ण की बहन सुभद्रा का किरदार हिमेश रेशमिया की पत्नी सोनिया कपूर ने निभाया था. सोनिया कपूर एक फेमस टेलीविजन और फिल्म एक्ट्रेस हैं. उन्होंने हिमेश रेशमिया से 11 मई 2018 को मुंबई में शादी कर ली थी. 'श्री कृष्णा' में हालांकि उनका रोल काफी छोटा था. फिलहाल सोनिया कपूर इंडस्ट्री से दूर हैं.



'श्री कृष्णा' में पिंकी पारीख ने रुक्मणि का किरदार अदा किया. उन्होंने विभिन्न भारतीय टीवी धारावाहिकों और फिल्मों में भी काम किया. पिंकी पारीख इस वक्त गुजरात फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं.



स्वप्निल जोशी एक भारतीय फिल्म और टेलीविजन एक्टर हैं, जिन्होंने हिंदी और मराठी भाषाओं की फिल्मों में काम किया. स्वप्निल जोशी ने 'श्री कृष्णा' में कृष्ण की युवावस्था का किरदार अदा किया था. एक वक्त तो ऐसा भी था जब लोग उन्हें भगवान कृष्ण समझकर उनकी पूजा करने लगे थे. स्वप्निल मराठी फिल्म इंडस्ट्री का एक फेमस चेहरा हैं.



विजय कविश ने 'श्री कृष्णा' में भगवान शिव का रोल अदा किया. उनकी एक्टिंग की खूब सराहना हुई. विजय कविश ने टीवी सीरियल्स के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया. कविश पिछले काफी समय से किसी फिल्म या टीवी सीरियल में नजर नहीं आए हैं.


'श्री कृष्णा' में एक्ट्रेस दामिनी कनवाल ने यशोदा का किरदार निभाया. शो में उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया. दामिनी 'क्राइम पेट्रोल' में भी नजर आ चुकी हैं. वह फिलहाल इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और काम कर रही हैं.


ये भी पढ़ें:


सीरियल 'रामायण' की 'सीता' की वेडिंग रिसेप्शन की ये तस्वीर वायरल, राजेश खन्ना भी आ रहे हैं नजर


अजय देवगन का कोरोना वायरस पर बनाया गाना 'ठहर जा' रिलीज, लोगों को दी ये खास सलाह