कैमरे के पीछे कैसे शूट की जाती थी 'रामायण', 'सीता' ने खुद ट्वीट कर दी है जानकारी
रामायण में सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने लोगों को बताया है कि रामायण की शूटिंग के दौरान कैमरे के पीछे क्या हुआ करता था. उन्होंने एक पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.
लॉकडाउन के बीच दूरदर्शन पर रामायण दिखाया जा रहा गया है. एक बार फिर शो को लेकर जबरदस्त चर्चा देखने को मिल रही है. लोग धारावाहिक से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें जानना चाहते हैं. धारावाहिक से जुड़े कलाकार कई दिलचस्प कहानियां भी बता रहे हैं. रामायण में सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने लोगों को बताया है कि रामायण की शूटिंग के दौरान कैमरे के पीछे क्या हुआ करता था. उन्होंने एक पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. फोटो में रामानंद सागर के साथ अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया नजर आ रहे हैं.
Behind the camera ....😊#sagarworld@sagarworld@shivsagarchopra #RamayanOnDDNational #ramayanworld@Doordarshannational @ValmikiRamayan pic.twitter.com/1do43oj4ML
— Dipika Chikhlia Topiwala (@ChikhliaDipika) April 24, 2020
रामानंद सागर फोटो में अरुण और दीपिका दोनों को कुछ समझा रहे हैं. उनके हाथ में एक पुस्तक भी है जिसके माध्यम से वह उन्हें कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए दीपिका ने बताया है कि 'बिहाइंड द कैमरा' कुछ इस तरह हुआ करता था.' उन्होंने बताया है कि जब कोई शूटिंग नहीं होती थी तो शो के कलाकार क्या करते थे. यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
Memories 😊 A great man I was blessed to met @PMOIndia @nitin_gadkari pic.twitter.com/rBEoJrpOqY
— Dipika Chikhlia Topiwala (@ChikhliaDipika) April 18, 2020
इससे पहले भी दीपिका ने कई ऐसी फोटोज शेयर की हैं, जिनकी वजह से लोगों की दिलचस्पी रामायण में ज्यादा बढ़ी है. इससे पहले उन्होंने देश के पूर्व प्रधान मंत्री, अटल बिहारी वाजपेयी के साथ एक तस्वीर साझा की. उन्होंने बीजेपी के बड़े नेता लाल कृष्ण आडवाणी के साथ अपनी पुरानी तस्वीर भी साझा की थी. दूरदर्शन पर रामायण दिखाए जाने के कारण, चैनल को अच्छी टीआरपी मिल रही है. चैनल के अच्छे दिन फिर से लौट आए हैं. इस समय दूरदर्शन पर महाभारत और शक्तिमान जैसे पुराने धारावाहिक भी दिखाए जा रहे हैं.
यहां पढ़ें
सुलक्षणा खत्री ने निभाया था 'रामायण' में भरत की पत्नी का किरदार, आज भी पर्दे पर आती हैं नजर