Vicky Kaushal-Katrina Kaif Engagement Rumours: एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के बीच की नजदीकियों से जुड़ी ख़बरें अक्सर सुनने में आती रहती हैं. हालांकि, हद तो तब हो गई जब इन दोनों के रोके की ख़बरें पिछले दिनों एकाएक वायरल होना शुरू हो गईं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कैटरीना कैफ की टीम ने इन सभी ख़बरों का खंडन किया है. आपको बता दें कि कैटरीना और विक्की अक्सर एक दूसरे के घर पर स्पॉट होते रहते हैं. वहीं, पिछले दिनों कैटरीना और विक्की कौशल अपने भाई-बहनों ईसाबेल कैफ (Isabelle Kaif) और सनी कौशल (Sunny Kaushal) के साथ अलीबाग़ में वेकेशन मानाने भी पहुंचे थे. 




 
बहरहाल, विक्की कौशल के कथित रोके की खबर पर उनके छोटे भाई सनी कौशल का रिएक्शन आया है. सनी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि, ‘ऐसा कुछ था ही नहीं और सबको यह अच्छी तरह से मालूम था. मुझे लगता है कि हमारे रिश्तेदारों ने भी कुछ ही समय में यह बात समझ ली थी कि ऐसा कुछ भी नहीं है. हमें खुद नहीं पता कि यह सब कहां से शुरू हुआ. हम तो जब सुबह उठे तब इस न्यूज़ के बारे में पता चला, जिसके बाद हम सब यही सोच रहे थे कि ये सब क्या है ? ऐसा लग रहा था जैसे कि न्यूज़पेपर कह रहा हो, ‘आज हमारे पास कोई न्यूज़ नहीं है तो चलो इसे ही छाप देते हैं’.




 
सनी ने एक अन्य इंटरव्यू में कहा था कि, ‘मुझे याद है विक्की सुबह जिम गया हुआ था तभी यह अफवाह उड़ना शुरू हुई. तो जब विक्की घर आया तब मॉम-डैड ने उससे मज़ाक में पूछा, ‘अरे यार, तेरी इंगेजमेंट हो गई, मिठाई तो खिला दे जिसे सुन विक्की ने उनसे कहा था जितनी असली इंगेजमेंट हुई है उतनी ही असली मिठाई भी खा लो’. बताते चलें कि कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग में बिजी हैं.


ये भी पढ़ें: Vicky Kaushal Katrina Kaif की सगाई की खबर से झूम उठा था विक्की कौशल का परिवार, बेटे से मांग ली थी ये खास चीज


Kangana Ranaut नहीं Aishwarya Rai Bachchan को अपनी बायोपिक में देखना चाहती थीं Jayalalithaa, इस एक्ट्रेस ने किया खुलासा