पिता ने कभी नहीं अपनाया, जानिए फिर भी कैसा था रेखा के साथ उनके पापा का रिश्ता?
बॉलीवुड की उम्दा अभिनेत्रियों में शुमार रेखा के चाहने वालों की आज भी कोई कमी नहीं है.आज भी फैन्स उनकी एक झलक पाने को बेकरार रहते हैं. हिंदी सिनेमा में रेखा का बहुत अहम योगदान रहा है. लेकिन क्या आप जानते है कि रेखा का अपने पिता के साथ रिश्ता कैसा था?
ग्लैमर की दुनिया और इसके सितारों को लेकर फैन्स के मन में हमेशा सवाल बने रहते हैं. हर कोई स्टार्स की निजी जिंदगी के बारे में जानना चाहता है. खासकर सेलिब्रिटी अगर चर्चा में रहती हो तो ये जिज्ञासा और भी तेज हो जाती है. सितारों का अपना परिवार के लोगों के साथ रिश्ता कैसा है ये सवाल हमेशा से फैन्स की लिस्ट में सबसे ऊपर रहता है. ऐसा ही एक रिश्ता मशहूर अभिनेत्री रेखा और उनके पिता जैमिनी गणेशन का भी है.
साउथ की मशहूर हस्ती थे रेखा के पिता रेखा के पिता रामास्वामी गणेशन अपने वक्त में दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर हस्ती थे. जितने वो अपने प्रोफेशन के लिए मशहूर थे उससे ज्यादा वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहते थे. शुरुआती दौर में रेखा के पिता मद्रास के एक कॉलेज में कैमिस्ट्री के लेक्चरर के तौर पर काम कर रहे थे लेकिन एक्टिंग के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने ये नौकरी छोड़ दी थी. इसके बाद उन्होंने प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव के तौर पर जैमिनी स्टूडियोज में काम करना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे जैमिनी साउथ फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन गए.
पिता ने कभी नहीं दिया बेटी का दर्जा
शादीशुदा होने के बावजूद जैमिनी गणेशन पुष्पवेल्ली नाम की महिला के साथ रिश्तों में रहे. इन दोनों की एक बेटी हुई जिसका नाम भानुरेखा रखा गया. हालांकि जैमिनी गणेशन ने रेखा को कभी अपनी बेटी का दर्जा नहीं दिया. हाल ही में रेखा और जैमिनी गणेशन की एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में रेखा अपने पिता के साथ बैठी हैं और शर्माते हुए कैमरा के लिए पोज कर रही हैं. इस मोनोक्रोम तस्वीर में एक्टर कमल हासन भी दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में रेखा साड़ी, बिंदी और झुमका पहने हुए हैं और उनको पहचानना भी खासा मुश्किल है.
पिता से बहुत प्यार करती थी रेखा
जैमिनी गणेशन साल 2005 में ही दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. एक वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू के दौरान रेखा से उनके पिता के बारे में पूछा गया था. क्या आपको अपने पिता को लेकर दुख होता है. इसके जवाब में रेखा ने कहा था कि मुझे आखिर दुख क्यों होगा, मेरे ज्यादातर हिस्सा वो ही हैं, मैं उनसे मिले जीन के लिए भी शुक्रगुजार हूं, उनसे मुझे जो लाइफ स्टाइल मिला है मैं उसके लिए भी उनका शुक्रिया करती हूं. रेखा ने कहा था कि मैं खुश हूं कि मुझे कभी उनके साथ बुरा वक्त नहीं गुजारना पड़ा. वो हमेशा मेरी यादों में मौजूद हैं. और ये असलियत में उनकी मौजूदगी से भी ज्यादा खास है.
नए विवाद में कंगना रनौत: लगा चोरी का आरोप, 'दिद्दा' राइटर ने किया कॉपीराइट उल्लंघन का दावा
निया शर्मा ने खरीदी एक करोड़ की कार, तस्वीर शेयर कर लिखी इमोशनल करने वाली बात