टीवी का सबसे पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' कई सालों से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. इस शो के 12वें सीजन का प्रसारण इन दिनों टीवी पर हो रहा है. गौरतलब है कि मनोरंजन करने क साथ ही कौन बनेगा करोडपति ने ज्ञान बढ़ाने के अलावा कई लोगों को अमीर बनाया है. अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर कई कंटेस्टेंटस ने सवालों के सही जवाब देकर लाखों और करोड़ों जीते हैं. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि 50 लाख जीतने वाले कंटेस्टेंट्स को कभी भी पूरी धनराशि नहीं मिलती है यानी उन्हें अपनी जीती गई रकम में से एक बड़ा हिस्सा टैक्स में चुकाना होता है.
चलिए आपको बताते हैं कि अगर कोई कंटेस्टेंट केबीसी में 50 लाख की रकम जीतता है तो उसे कितने रुपये टैक्स में देने होते हैं और उसके हाथ में आखिर में कितनी धनराशि आती है.
50 लाख की राशि जीतने पर 13 लाख 30 हजार टैक्स
शो में धनराशि जीतने पर अमिताभ बच्चन सीधे रकम खाते में भेजे जाने की बात कहते हैं, लेकिन इस राशि में कटौती की जाती है उसके बाद ही ये खाते में पहुंचती है. दरअसल जीती गई धनराशि पर कंटेस्टेंट को टैक्स चुकाना पड़ता है. मान लीजिए कंटेस्टेंट की आमदनी जीरो है तो 2.5 लाख पर कोई टैक्स नहीं देना होता है. लेकिन 2.5 लाख से 5 लाख तक पर 5 फीसदी टैक्स पे करना होता है, यानि 12,500 रुपये. वहीं 5 लाख से 10 लाख तक की राशि पर 20 फीसदी टैक्स देना होता है यानि 1 लाख रुपये टैक्स के तौर पर चुकाने होते हैं. वहीं 10 लाख से 50 लाख तक पर 30 फीसदी टैक्स लगता है यानि 12 लाख रुपये टैक्स के तौर पर देने होते हैं. वहीं टैक्स पर सरचार्ज 10 फीसदी लगता है जो 13,125 रुपये है. वहीं टैक्स पर सेस 4 फीसदी लगता है जो 5250 है. कुल मिलाकर कौन बनेगा करोड़पति में कोई कंटेस्टेंट अगर 50 लाख की रकम का विजेता बनता है तो उसे कुल 13 लाख 30 हजार रुपेय टैक्स के तौर पर चुकाने होते हैं और वह 35 लाख से ज्यादा की धनराशि घर ले जा पाता है.
इस हिसाब से आप हर अमाउंट की गणना कर सकते हैं.इस गणना के बाद यह तो क्लियर है कि लाख या करोड़ की राशि जीतने के बाद भी कोई कंटेस्ट पूरी रकम घर नहीं ले जा पाता है.
ये भी पढ़ें
कजिन आलिया को मिस कर रही हैं सुहाना खान, बहन संग शेयर की ये ग्लैमरस फोटो
बिग बॉस 14: कैप्टेंसी के टास्क में दो परिवारों में बंटा घर, जैस्मिन-रुबीना की दोस्ती में दिखा तनाव