बॉलीवुड के लीजेंड्री स्टार्स की जब भी बात होती है तब तब भगवान दादा(Bhagwan Dada) का नाम लिया जाता है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको भगवान दादा से जुड़ी कुछ बेहद रोचक बातें बताएंगे, तो आइए शुरू करते हैं. भगवान दादा का जन्म अमरावती के एक बेहद गरीब परिवार में साल 1913 में हुआ था हालांकि आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि भगवान दादा अपने दौर के बेहद अमीर स्टार थे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भगवान दादा के पास जुहू में समंदर किनारे 25 कमरों का घर था. यही नहीं, भगवान दादा को गाड़ियों का भी बेहद शौक था और कहते हैं कि उनके पास 7 गाड़ियां थीं, हफ्ते में हर दिन के लिए एक अलग गाड़ी. भगवान दादा की लाइफ में सबकुछ ठीक चल रहा था, कहते हैं उनकी बनाई कुछ फिल्मों जैसे ‘अलबेला’ ने तो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई भी की थी. हालांकि, वक्त ने एक समय ऐसी करवट बदली की भगवान दादा की सारी अमीरी जाती रही और वो अर्श से फर्श पर आ गए.
दरअसल, यह सबकुछ फिल्म ‘हंसते रहना’ की मेकिंग दौरान हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए भगवान दादा ने अपनी लाइफ की पूरी कमाई लगा दी थी. यहां तक कि उन्होंने अपनी वाइफ के गहने तक गिरवी रख दिए थे. फिल्म में हीरो अशोक कुमार थे. ख़बरों की मानें तो किशोर कुमार के नखरों के चलते ‘हंसते रहना’ फिल्म कभी पूरी ही नहीं हो सकी थी और नतीजा यह हुआ कि भगवान दादा को अच्छी खासी चपत लग गई.
आपको बता दें कि भगवान दादा ने इसके बाद कमबैक करने की बहुत कोशिशें की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. समय के साथ भगवान दादा की माली हालत खराब होती गई और उन्हें मुंबई में दो कमरों की चॉल में शिफ्ट होना पड़ा, जहां उनकी जिंदगी का अंतिम समय बेहद तंगहाली में गुजरा.
ये भी पढ़ें:
Mogambo से लेकर Ashraf Ali तक, इन किरदारों ने एक्टिंग की दुनिया में Amrish Puri को कर दिया अमर
दो बच्चों को जन्म देने के बाद बेहद दर्द से गुजर रही हैं Kareena Kapoor, सोशल मीडिया पर किया खुलासा