90 के दशक में बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियों ने जगह बनाई. इसमें एक्ट्रेस वर्षा उसगांवकर (Varsha Usgaonkar) का नाम भी शामिल है. वर्षा का जन्म 28, फरवरी, 1965 को गोवा के एक कोंकणी परिवार में हुआ था. उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत मराठी फिल्म गम्मत जम्मत से की थी. यह फिल्म 1987 में रिलीज हुई थी. इसके बाद वर्षा 1988 में बीआर चोपड़ा के लोकप्रिय पौराणिक सीरियल महाभारत में नज़र आईं जिसमें उन्होंने उत्तरा का किरदार निभाया था.




वर्षा ने 1991 में आई फिल्म 'दूध का कर्ज' से बॉलीवुड में कदम रखा था. वर्षा अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'हत्या' में भी नज़र आई थीं. वर्षा ने कम समय में फ़िल्मी दुनिया में अपनी अच्छी पहचान बना ली थी. वह रजनीकांत, नाना पाटेकर, जितेंद्र, जैकी श्रॉफ, मिथुन चक्रवर्ती जैसे बड़े स्टार्स के साथ भी नज़र आईं लेकिन उनकी फिल्मों को वो सक्सेस नहीं मिली जिसकी उम्मीद की जा रही थी.वर्षा के फ़िल्मी करियर में हनीमून, शिकारी, साथी, इंसानियत के देवता, मुकदमा, तिरंगा और चेहरा जैसी फ़िल्में शामिल हैं जो कि ज्यादातर फ्लॉप साबित हुई थीं. इसी बीच वर्षा ने साल 2000 में म्यूजिक डायरेक्टर रविशंकर शर्मा के बेटे अजय शर्मा से शादी करके घर बसा लिया था. शादी के बाद वर्षा का नाम तब सुर्खियों में आया था जब उनके ससुर से उनका प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा हो गया था.




दरअसल, मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वर्षा और उनके पति को ससुर ने अपनी प्रॉपर्टी से बेदखल कर दिया था और दोनों को फूटी कौड़ी तक नहीं दी थी. दरअसल, 2012 में जब वर्षा के पति अजय शर्मा के पिता रविशंकर शर्मा का निधन हुआ तो अजय की बहनों ने वर्षा पर ये आरोप लगाया कि उन्होंने पूरी संपत्ति हड़प ली है. बाद में खुलासा हुआ कि रवि शंकर शर्मा ने अजय और वर्षा को वसीयत का हिस्सा नहीं बनाया था और पूरी प्रॉपर्टी अपनी बेटियों के नाम कर दी थी. रविशंकर शर्मा ने बाकायदा वसीयत में ये लिख दिया था कि बेटे-बहू ने उन्हें कभी कोई मदद नहीं की ना ही कभी उनकी देखभाल की इसलिए उनके निधन के बाद बेटे-बहू को संपत्ति में कोई हिस्सा नहीं मिलेगा. वर्षा अब बॉलीवुड से दूर गुमनाम ज़िंदगी जी रही हैं. 


ये भी पढ़ें:


 


सालों पहले किस बात पर झगड़ पड़े थे Shahrukh Khan और Salman Khan, खुद बताई थी ये वजह


Bigg Boss 15 में पति के साथ हिस्सा लेना चाहती हैं Rakhi Sawant, बोलीं-'मैं चाहती हूं Salman Khan उसे सबक सिखाएं'