Kartik Aaryan के स्ट्रगलिंग दौर के किस्से, ट्रेन में बिना टिकट ट्रेवल करते थे, ऑडिशन में बाहर से ही कर दिया जाता था रिजेक्ट
एक्टर की मानें तो अपने स्ट्रगलिंग के दिनों में जब वो ग्वालियर से मुंबई फिल्मों में काम की तलाश में आए तब सब कुछ बहुत अलग था. कार्तिक के अनुसार, उनके पास पैसे नहीं हुआ करते थे और वो अक्सर नवी मुंबई से मुंबई तक लोकल ट्रेन में बिना टिकट सफर करते थे.
बॉलीवुड के प्रोमिसिंग स्टार्स में से एक कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) आज घर-घर में पॉपुलर हैं. कार्तिक को ‘प्यार का पंचनामा’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी फिल्मों के चलते दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला है. हालांकि, एक समय ऐसा भी था जब कार्तिक को छोटे-मोटे ऑडिशंस तक में रिजेक्ट कर दिया जाता था.
एक्टर की मानें तो अपने स्ट्रगलिंग के दिनों में जब वो ग्वालियर से मुंबई फिल्मों में काम की तलाश में आए तब सब कुछ बहुत अलग था. कार्तिक के अनुसार, उनके पास पैसे नहीं हुआ करते थे और वो अक्सर नवी मुंबई से मुंबई तक लोकल ट्रेन में बिना टिकट सफ़र करते थे. यही नहीं स्ट्रगल के दिनों में कार्तिक लगभग 12 लोगों के साथ रूम शेयर करके रहते थे.
कार्तिक फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों के स्ट्रगल के बारे में बताते हैं कि एक बार उन्होंने किसी डियोड्रेंट के लिए ऑडिशन दिया था और उन्हें बाहर से देखकर ही रिजेक्ट कर दिया गया था. कार्तिक को ये रिजेक्शन बुरे लगते थे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और प्रयास जारी रखे. आपको बता दें कि हाल ही में एक्टर कार्तिक आर्यन फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म ‘दोस्ताना 2’ से हटाए जाने के बाद से सुर्ख़ियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक और करण के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.