जब 18 साल के Shahrukh Khan का 14 साल की Gauri पर आया था दिल, शादी के लिए दोनों को बेलने पड़े थे कई पापड़
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी. कहते हैं कि तब शाहरुख 18 साल के थे वहीं गौरी की उम्र लगभग 14 साल की थी.
Shahrukh Khan-Gauri Khan Wedding Anniversary: 25 अक्टूबर को शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) की शादी ने 30 साल पूरे कर लिए हैं. शाहरुख़ और गौरी को इंडस्ट्री का पॉवर कपल भी कहा जाता है और इनकी शादी आज से तीस साल पहले 25 अक्टूबर साल 1991 में हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख़ खान और गौरी की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी. कहते हैं कि तब शाहरुख़ खान 18 साल के थे वहीं गौरी की उम्र लगभग 14 साल की थी. शाहरुख़ गौरी को देखते ही फ़िदा हो गए थे और अक्सर उन्हें एक लड़की के नाम से फ़ोन लगाकर बात किया करते थे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार किसी वजह से शाहरुख़ और गौरी के बीच लड़ाई हो गई थी. इसके बाद गौरी शाहरुख़ को बिना बताए मुंबई चली आईं थीं और उनके पीछे-पीछे शाहरुख़ भी मुंबई आ गए थे. यहां कुछ दिन गौरी को खोजने के बाद आखिर शाहरुख़ को गौरी मुंबई के एक बीच किनारे पर मिल गई थीं. कहते हैं इसके बाद शाहरुख़ और गौरी को यह समझ आ गया था कि यह दोनों एक-दूसरे के लिए बने हैं. आपको बता दें कि अपनी शादी के लिए शाहरुख़ खान फिल्म ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ के सेट्स से एक सूट उधार पर लेकर आए थे.
बहरहाल, गौरी से शादी होने के बाद 13 नवंबर, 1997 को किंग खान के घर बेटे आर्यन का जन्म हुआ था. वहीं, इसके ठीक तीन साल बाद 22 मई 2000 को बेटी सुहाना का जन्म हुआ था. शाहरुख़-गौरी के तीसरे बच्चे का नाम अबराम खान है जिनका जन्म 27 मई 2013 को सेरोगेसी के जरिए हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें आर्यन जहां एक्टिंग में कैरियर नहीं बनाना चाहते, वहीं सुहाना चाहती हैं कि बॉलीवुड में एक्ट्रेस बनकर बड़ा नाम कमाएं.
ये भी पढ़ें: Drugs Case: कातिलाना अदाओं और स्टाइल से फैंस को दीवाना बना देती है Ananya Pandey, अब इस मुसीबत में फंसी
Aryan Khan के साथ जमकर पार्टी करती थीं Ananya Panday, बचपन से है दोनों की गहरी दोस्ती