शानदार फिल्मों और ‘ढाई किलो का हाथ’ सरीखे दमदार डायलॉग के लिए चर्चित सनी देओल अपनी पर्सनल लाइफ के चलते भी सुर्ख़ियों में रह चुके हैं. आज हम सनी देओल की ही बात करेंगे और जानेंगे उनेक चर्चित अफेयर्स के बारे में जिन्होंने एक समय इंडस्ट्री में खासी सुर्खियां बटोरीं थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल और अमृता सिंह की नजदीकियों के चर्चे एक समय ज़ोरों पर थे. सनी और अमृता फिल्म ‘बेताब’ में साथ नज़र आए थे और यहीं से इनके बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. हालांकि, सनी देओल तब शादीशुदा थे और ये बात अमृता को पता नहीं थी लेकिन बाद में सनी के शादीशुदा होने का पता चलते ही अमृता ने उनसे दूरियां बना ली थीं. 
 
इसके बाद जिस एक्ट्रेस के साथ सनी देओल के नाम की सबसे अधिक चर्चा हुई वो है डिंपल कपाड़िया. जी हां, सनी और डिंपल के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यह दोनों आज भी एक दूसरे के साथ एक ख़ास बॉन्डिंग शेयर करते हैं. सनी देओल और डिंपल ने साथ-साथ कई फिल्मों में काम किया है. इनमें 'नरसिम्हा',  'गुनाह', 'अर्जुन', 'मंजिल-मंजिल' और 'आग का गोला' सरीखी फ़िल्में शामिल हैं.




कहते हैं कि सनी देओल और डिंपल की नजदीकियों की खबर इंडस्ट्री में आग की तरह फ़ैली थी. हालांकि, सनी और डिंपल दोनों ही शादीशुदा थे और अपने परिवारों को बिखरने से बचाने के लिए इन्होंने एक-दूसरे से शादी नहीं की थी. 




 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डिंपल की दोनों बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना एक समय सनी देओल को ‘छोटे पापा’ कहकर बुलाने लगी थीं. हालांकि, सनी देओल की पत्नी पूजा ने उन्हें साफ़ हिदायत दी थी कि यदि वे डिंपल से करीबी बढ़ाते हैं तो वे अपने बच्चों के साथ कहीं दूर चली जाएंगी.


यह भी पढ़ेंः


श्रुति हासन और शांतनु हजारिका ने कर ली है शादी, बॉयफ्रेंड ने किया खुलासा


Amrita Sing ने जब गाया था Saif Ali Khan के लिए रोमांटिक गाना, ऐसा था छोटे नवाब का रिएक्शन