'मन क्यों बहका रे बहका' गाने में रेखा की सहेली बनी थी ये एक्ट्रेस, अब फिल्मों से दूर होकर करती हैं ये काम!
अनुराधा का जन्म और परवरिश मुंबई में हुआ. 1983 में उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया जिसका नाम लव इन गोवा था.
बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां आती हैं और जाती हैं लेकिन कुछ अभिनेत्रियां फ़िल्मी दुनिया में अपनी जगह बनाने में कामयाब साबित होती हैं. इनमें से एक एक्ट्रेस हैं अनुराधा पटेल जो कि 80 के दशक की चर्चित अभिनेत्रियों में से एक थीं. अनुराधा ने अपने फ़िल्मी करियर में चुनिंदा फिल्मों में काम किया लेकिन खूब नाम कमाया. अनुराधा को बचपन से ही फिल्मों से लगाव हो गया था क्योंकि वह एक्टर अशोक कुमार की नातिन हैं.
अनुराधा का जन्म और परवरिश मुंबई में हुआ. 1983 में उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया जिसका नाम लव इन गोवा था. इस फिल्म में अनुराधा मयूर वर्मा की हीरोइन बनी थीं जो कि एक चाइल्ड आर्टिस्ट भी रह चुके थे. बहरहाल, इसके बाद अनुराधा ने धर्म अधिकारी, रुखसत, सदा सुहागन समेत कुछ फिल्मों में काम किया लेकिन 1984 में उनका सितारा तब बुलंदियों पर पहुंचा जब वह फिल्म उत्सव में नज़र आईं. इस फिल्म में उन्होंने रेखा की सहेली का किरदार निभाया था.
दोनों पर फिल्माया गया गाना मन क्यों बहका रे बहका आज भी याद किया जाता है.इसके बाद फिल्म इजाज़त के एक गाने मेरा कुछ सामान तुम्हारे पास पड़ा है ने भी अनुराधा को काफी लोकप्रियता दिलवाई थी. फिल्मों में काम करते हुए अनुराधा का दिल कब अभिनेता कंवलजीत पर आ गया उन्हें पता ही नहीं चला. दोनों ने शादी करके अपना घर बसा लिया. इसके बाद अनुराधा दो बच्चों की मां बनीं और फ़िल्मी दुनिया से दूर हो गईं.
10 साल बाद उन्होंने फिल्मों में कैरेक्टर आर्टिस्ट के तौर पर जाने तू या जाने न, रेडी और आयेशा जैसी फिल्मों से कमबैक किया था. 59 साल की अनुराधा मुंबई में पर्सनालिटी डेवलपमेंट, ग्रूमिंग इंस्टिट्यूट भी चलाती हैं.
43 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं काजोल की बहन तनीषा, शादी को लेकर कही ये बड़ी बात!
सैफ के पिता से होते-होते रह गई थी इस एक्ट्रेस की शादी, एक दर्द से आज तक नहीं उबर पाईं