Ranveer Singh in 83 Movie: बहुचर्चित फिल्म ‘83’ का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है और दर्शकों को यह खासा पसंद भी आया है. फिल्म ‘83’ भारत के वर्ल्ड कप जीतने की कहानी पर आधारित है और इसमें रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने लीजेंड्री क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) का रोल निभाया है. वहीं, दीपिका (Deepika Padukone) क्रिकेटर की वाइफ रोमी देव (Romi Dev) की भूमिका में नजर आती हैं. कपिल और रोमी बने रणवीर और दीपिका को जहां दर्शकों ने खूब पसंद किया है. वहीं, कपिल देव ने भी हाल ही में फिल्म में लीड रोल निभा रहे रणवीर सिंह को लेकर रिएक्शन दिया है.
कपिल ने बताया है कि जब उन्हें पहली बार यह पता चला कि फिल्म 83 में रणवीर सिंह उनका करैक्टर प्ले करने वाले हैं तो उन्हें कैसा महसूस हुआ था. कपिल ने कहा कि उन्हें खुशी हुई थी कि रणवीर सिंह जैसा ग्रेट और टैलेंटेड एक्टर फिल्म में उनका रोल निभाएगा. हालांकि, कपिल के अनुसार उन्हें थोड़ी फिक्र भी थी क्योंकि यह बहुत एथलेटिक जॉब थी. बहरहाल, कपिल देव की मानें तो फिल्म ‘पद्मावत’ के एक्टर रणवीर सिंह ने जिस तरह से एक साल के अंदर खुद को इस रोल के लिए तैयार किया वो काबिले तारीफ है.
कपिल ने कहा है कि, ‘मुझे विश्वास ही नहीं होता कि कोई फिल्म में अपने रोल के लिए इतनी मेहनत भी कर सकता है’. आपको बता दें कि कपिल के रोल में खरा उतरने के लिए रणवीर सिंह ने कुछ दिन क्रिकेटर के घर पर ही गुजारे थे ताकि ठीक कपिल के जैसा उठना-बैठना और बात करना वो सीख सकें. बताते चलें कि फिल्म ‘83’ इस महीने 24 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.