निगेटिव रोल और डांस ने Helen को पहुंचाया था बुलंदियों पर, Salman Khan के पापा से की थी दूसरी शादी
हेलन को पहला ब्रेक साल 1958 में आई फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ से मिला था जिसमें उन्होंने फेमस सॉन्ग ‘मेरा नाम चिन चिन चू’ पर परफॉर्म किया था. कहते हैं कि फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ के बाद हेलन ने पीछे पलटकर नहीं देखा और उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ती चली गई थी.
60 से 80 के दशक में हेलन का नाम हर किसी की जुबान पर था. अपने बेहतरीन डांस नंबर्स और दिलकश अदाओं के कारण हेलन (Helen)हर दिल अजीज़ थीं. फिल्मों में अक्सर हेलेन को डॉन का करीबी और गैंग्स्टर आदि के साथ देखा जाता था जिसके चलते फिल्मों में वो अपनी नेगेटिव इमेज के करण सुर्ख़ियों में रहीं थीं. फिल्म ‘डॉन’ हो या ‘शोले’ लगभग हर फिल्म में हेलन ने अपने दमदार डांस से लोगों को चकित कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हेलन ने लगभग 600 फिल्मों में डांस किया है.
हेलन की फिल्मों में आने की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं हैं. बताया जाता है कि हेलेन का परिवार बर्मा में था और विश्वयुद्ध के समय जापान ने बर्मा पर हमला किया तो उनका परिवार बतौर रिफ्यूजी कलकत्ता चला आया था. हेलन को पहला ब्रेक साल 1958 में आई फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ से मिला था जिसमें उन्होंने फेमस सॉन्ग ‘मेरा नाम चिन चिन चू’ पर परफॉर्म किया था. कहते हैं कि फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ के बाद हेलन ने पीछे पलटकर नहीं देखा और उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ती चली गई थी.
बात यदि पर्सनल लाइफ की करें तो हेलन ने दो शादियां की थीं. एक्ट्रेस की पहली शादी साल 1957 में डायरेक्टर प्रेम नारायण अरोड़ा से हुई थी. आपको बता दें कि हेलन और प्रेम नारायण की यह शादी साल 1972 तक चली जिसके बाद इनके बीच तलाक हो गया था. इसके बाद हेन की लाइफ में सलमान खान के पिता फेमस स्क्रिप्टराइटर सलीम साहब की एंट्री हुई और दोनों ने साल 1981 में शादी कर ली थी. शादी के कुछ ही सालों बाद 1984 में हेलन ने फिल्मों से संन्यास ले लिया था. आपको बता दें कि हेलन, सलीम साहब की पहली वाइफ सलमा खान और बच्चों सलमान, अरबाज़ और सोहेल के साथ एक ही घर में रहती हैं.