परंपरा, प्रतिष्ठा,अनुशासन और पहले प्यार का वो जादुई अहसास, आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म मोहब्बतें पर यह बात एकदम फिट बैठती है. बॉलीवुड की पॉपुलर और सुपरहिट फिल्मों में से एक मोहब्बतें आज अपने 20 साल पूरे कर चुकी है. यह फिल्म कई मायनों में ख़ास थी.


इसमें ना सिर्फ बॉलीवुड के दो लीजेंड्री स्टार्स अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ खान दिखाई दिए बल्कि फिल्म में दर्शाए गए कॉलेज रोमांस को भी दर्शकों ने खूब सराहा.फिल्म में दिखाए दिए फ्रेश चेहरों उदय चोपड़ा, जुगल हंसराज, जिमी शेरगिल, किम शर्मा, शमिता शेट्टी और प्रीति झंगियानी को भी दर्शकों ने हाथों हाथ लिया था.



मोहब्बतें फिल्म से जुड़ी ऐसी ढ़ेरों बातें हैं जिनके बारे में आज भी कम ही लोगों को पता है. इस फिल्म से जुड़े ऐसे ही कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स आज हम आपको बताने जा रहे हैं. आपको जानकर हैरत होगी कि यह फिल्म अमिताभ बच्चन के करियर के लिए संजीवनी बूटी साबित हुई थी.दरअसल, अमिताभ बच्चन की पिछली फ़िल्में फ्लॉप थीं और उनपर अच्छा ख़ासा कर्जा था, ऐसे में मोहब्बतें का हिट होना अमिताभ के लिए बड़ी राहत लेकर आया था.



इस फिल्म से जुड़े कुछ अन्य किस्से बड़े ही दिलचस्प हैं. बताया जाता है कि इस फिल्म के लिए शाहरुख़ खान ने बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही हां कह दिया था. फिल्म में शाहरुख़ का नाम 'आर्यन' था जो कि उनके बेटे के नाम से प्रेरित होकर रखा गया था.वहीं,आदित्य पहले करिश्मा कपूर और काजोल को इस फिल्म में लेना चाहते थे लेकिन इन दोनों के ना कहने पर यह रोल्स शमिता शेट्टी और किम शर्मा को ऑफर किए गए थे.



फिल्म मोहब्बतें में अमिताभ बच्चन के कॉस्ट्यूम्स किसी डिज़ाइनर ने नहीं बल्कि डायरेक्टर करण जौहर ने डिज़ाइन किए थे. जाते-जाते आपको बता दें कि फिल्म मोहब्बतें में दिखाए गए ‘गुरुकुल’ का सेट लंदन, इंग्लैंड में बनाया गया था.