बॉलीवुड में जग्गू दादा के नाम से फेमस जैकी श्राफ का फिल्मी सफर बहुत ही शानदार रहा है. फिल्म हीरो से करियर शुरू करने वाले जैकी आज बॉलीवुड का खास नाम है. जैकी ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे है. और सभी मुश्किलों को पार करते हुए उन्होंने कई सालों तक बॉलीवुड पर राज किया है.
जैकी श्राफ का 1 फरवरी साल 1967 में हुआ था. वो मुंबई के तीन बत्ती इलाके की एक चॉल में रहते थे. और काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे. कहा जाता है कि गरीब होने के बाद जैकी का दिल बहुत बड़ा था. उन्होंने हमेशा अपनी चौल के लोगों की मदद की है. और वहीं से उनका नाम जग्गू दादा पड़ा. चॉल में सभी उन्हें इसी नाम से बुलाते थे. गरीबी के चलते 11वीं क्लास के बाद जैकी ने पढाई छोड़ दी औक नौकरी की तलाश करने लगे. उन्हें खाना बनाने का बहुत शौक था इसलिए वो ताज होटल में नौकरी के लिए लेकिन वहां उन्हें कोई काम नहीं मिला
फिल्मी करियर की शुरुआत
कई दिनों तक नौकरी की तलाश में भटकने के बाद एक दिन जब जैकी बस स्टैंड पर बस का वेट कर रहे थे.तो वहां खड़े एक शख्स ने उनकी हाइट देखते हुए पूछा, ‘मॉडलिंग करेगा?’ और इसके जवाब में जैकी ने पूछा , ‘पैसा देगा क्या’. बस फिर क्या था. यही से शुरू हुई जग्गू दादा का जैकी श्राफ बनने का सफर. कई दिनों की मेहनत के बाद उन्हें सुभाष घई की फिल्म ‘हीरो’ में काम करने का मौका मिला. और फिल्म सुपर-डुपर हिट रही. और यही से जैकी भी सुपरस्टार बन गए और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
बस में हुई थी पत्नी आयशा से मुलाकात
अपने एक इंटरव्यू में जैकी ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले थे.जिनमें से एक था उनकी शादी का. जैकी श्राफ ने बताया था कि उनकी और आयशा की मुलाकात पहली बार बस में हुई थी.और दोनों ने ही पहली नजर में एक-दूसरे को पसंद कर लिया था. फिर कई दिन मुलाकातों का सिलसिला चला और फिर दोनों ने शादी कर ली. खास बात ये है कि आयशा बहुत ही रॉयल फैमिली से थी. फिर भी वो जैकी के साथ शादी के बाद चॉल में रही.
प्रोड्यूसर करते थे टॉयलेट के बाहर इंतजार
जब जैकी श्राफ की फिल्म हीरो हिट हुई तो कई प्रोड्यूसर उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहते थे. और पहली फिल्म हिट होने के बाद भी जैकी चॉल में ही रहते थे. जहां हर घर में अलग बाथरूम नहीं होता था. ऐसे में आल्म ये था कि जैकी के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी उनके साथ टॉयलेट की लाइन में खड़े रहते थे. औऱ अगर जैकी अंदर होते तो बाहर खड़े होकर उनकी हां का इंतजार करते रहते थे. कुछ ही वक्त में जैकी ने अपने आपको बॉलीवुड के फेमस एक्टर की लिस्ट में शामिल कर लिया था.
जैकी की कुछ फिल्में-
जैकी श्राफ ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी है. जिनमें हीरो, तेरी मेहरबानियां, राम-लखन, खलनायक,दहलीज, अल्ला रखां, सिक्का, सौदागर, रंगीला, बॉर्डर, जंग, यादें, हलचल शामिल है.
ये भी पढ़ें-
First Photo: विराट-अनुष्का ने शेयर की बेटी की पहली तस्वीर, नाम रखा है वमिका
राखी सावंत की मां आईसीयू में भर्ती, भाई राकेश ने लगाई अभिनव शुक्ला को लताड़