नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म 'स्वदेस' उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक है. फिल्म में शाहरुख खान की एक्टिंग की खूब सराहना हुई थी. फिल्म में शाहरुख़ ख़ान, गायत्री जोशी और किशोरी बलाल मुख्य भूमिका में नजर आए थे. फिल्म का डायरेक्शन आशुतोष गोवारिकर ने किया. इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी.
फिल्म में शाहरुख खान ने मोहन भार्गव, गायत्री जोशी ने गीता और किशोरी बलाल ने कावेरी अम्मा का रोल अदा किया था. फिल्म में मोहन यानी शाहरुख खान कावेरी अम्मा को अपने साथ वापस अमेरिका लेकर जाना चाहता है. फिल्म की कहानी इसी के इर्द गिर्द घूमती है. लेकिन ये बात बेहद कम लोग जानते होंगे कि शाहरुख खान ने फिल्म 'स्वदेस' कभी नहीं देखी. हालांकि ये फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है. एक इंटरव्यू में शाहरुख ने फिल्म न देखने के पीछे की वजह का खुलासा किया था.
शाहरुख ने बताया था कि फिल्म 'स्वदेस' में काम करना मेरे लिए बेहद शानदार और इमोशनल एक्सपीरियंस था. मैंने कभी रिलीज के बाद फिल्म को नहीं देखा. मैं उस एहसास को खत्म नहीं करना चाहता हूं.
फिल्म 'स्वदेस' की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान को किशोरी बलाल से कई बार डांट सुननी पड़ी थी. वजह थी शाहरुख खान का सिगरेट पीना. फिल्म के सेट पर शाहरुख को सिगरेट पीता देख वे डांट लगाती थीं और शाहरुख चुपचाप उनकी डांट सुनते थे. फिल्म 'स्वदेस' 17 दिसंबर 2004 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
ये भी पढ़ें:
श्वेता तिवारी ने किया खुलासा, बेटी पलक ने 16वें बर्थडे पर इतने लाख रुपये का मेकअप खरीदा था
अजय देवगन की तरह कार पर स्टंट करना पुलिस ऑफिसर को पड़ा भारी, जुर्माने के साथ हुए लाइन हाजिर