Tarak Mehta Ka Ooltah Chasmah: जानिए आपको हंसाने वाले कलाकारों को कितनी मिलती है Fees?
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Tarak Mehta Ka Ooltah Chasmah)भी एक ऐसा ही शो है जो कि पिछले करीब 12 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. ये शो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. इस शो के किरदार और कलाकार भी काफी मशहूर हो चुके हैं.
आज-कल की भागदौड़ और तनाव भरी ज़िंदगी में हर किसी को हल्के-फुल्के मनोरंजन की जरूरत है जिससे थोड़ा स्ट्रेस से राहत मिले. वैसे टीवी से लेकर OTT प्लेटफॉर्म पर बहुत से शो ऐसे हैं जो दर्शकों का मनोरंजन करते हैं लेकिन कुछ ही शो ऐसे हैं जो लोगों को मुस्कुराने पर मजबूर कर देते हैं.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' भी एक ऐसा ही शो है जो कि पिछले करीब 12 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. ये शो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. इस शो के किरदार और कलाकार भी काफी मशहूर हो चुके हैं.
शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है. हर किरदार लोगों को अपनी लाजवाब एक्टिंग से खूब हंसाते- गुदगुदाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन किरदारों में जान डालने वाले कलाकारों को बदले में कितना मेहनताना दिया जाता है? तो चलिए हम आपको बताते हैं.
दिलीप जोशी
आपको बता दें कि दिलीप जोशी इंडस्ट्री में बहुत पहले से सक्रिय हैं और उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत संघर्ष किया है. एक समय ऐसा भी था जब दिलीप बतौर बैकस्टेज आर्टिस्ट काम किया करते थे जहां उन्हें मात्र 50 रुपए प्रति रोल के मिला करते थे. हालांकि, दिलीप जोशी को घर-घर में ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ सीरियल से पहचान मिली और आज वह इंडस्ट्री के टॉप कलाकारों में शुमार हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें इस शो के प्रति एपिसोड को करने के लिए 1.5 लाख रुपए फीस मिलती है. अन्य कलाकारों के मुकाबले दिलीप की फीस ज्यादा है क्योंकि वो इस शो में मेन लीड भूमिका में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति तकरीबन 37 करोड़ रुपए के आसपास है.
दिशा वकानी
जेठालाल के बाद जिस किरदार को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली है तो वो है दयाबेन का जिसे टेलीविजन एक्ट्रेस दिशा वकानी ने निभाया था. दिशा तकरीबन तीन साल से शो में नज़र नहीं आ रही हैं. उनकी जगह पर किसी और कलाकार को भी नहीं लिया गया है क्योंकि मेकर्स को उम्मीद है कि वह शो में वापसी करेंगी. दरअसल, 2015 में बिजनेसमैन मयूर पारिख से शादी के बाद दिशा 2017 में बेटी की मां बनी थीं. इसके बाद ही वो मैटरनिटी लीव पर चली गई थीं और तब से वापस नहीं लौटीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा की संपत्ति तकरीबन 37 करोड़ रुपए है.
मुनमुन दत्ता
शो में जेठालाल की बबीता जी के लिए दीवानगी से तो सब वाकिफ हैं. बबीता के किरदार को निभाने वाली मुनमुन दत्ता को रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रति एपिसोड 35-50 हजार रुपए मिलते हैं. उनकी पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि लोग उन्हें असली नाम से नहीं बल्कि बबीता जी के नाम से ही जानते हैं.
शैलेष लोढ़ा
तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेष लोढ़ा की कुल संपत्ति मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 7 करोड़ रुपये है. खबर है कि वह प्रति एपिसोड 1 लाख रुपये चार्ज करते हैं.