अपने 40 साल के करियर में अनिल ने हिंदी सिनेमा को अनगिनत यादगार किरदार दिए है. फिल्म ‘वो सात दिन’ से बड़े पर्दे पर कदम रखने वाले अनिल आज भी हर किरदार को उतने ही जोशी और लगन से निभाते हैं. अनिल ने देखते ही देखते बॉलीवुड में अपने चार दशक पूरे कर लिए हैं और इन चार दशकों में उनके फैन्स ने उन्हें कई नामों से जाना है. जैसे 'राम लखन' के लखन हो, या फिर 'नायक' फिल्म के शिवाजी राव, या ‘वेलकम’ के मजनूं हो. अनिल के कई ऐसे किरदार है जो आज भी लोगों के जहन में जिंदा है. इतना हीं नहीं अनिल बॉलीवड के उस अभिनेता के रूप में भी याद रखे जाते हैं. जिसने 90 के दशक में 13 फिल्में लगातार हिट दी है.
फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं अनिल
अनिल कपूर एक्टिंग के साथ ही अपनी बॉडी को भी काफी फिट रखते हैं और यही वजह है कि आज भी लोग उनके दीवाने हैं. उनके फैन्स आज भी उन्हें यंगमैन कहकर ही बुलाते हैं. अनिल भी फिटनेस को लेकर काफी गंभीर रहते हैं और हमेशा वर्कऑउट करते हैं. सोशल मीडिया पर भी अनिल काफी एक्टिव रहते हैं और फैन्स के साथ अपनी लाइफ के अनुभव शेयर करते रहते हैं. कुछ वक्त पहले भी अनिल अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक फोटो शेयर की थी. जिसपर उनके फैन्स ने उनकी जमकर तारीफ की.
फोटो शेयर करते हुए अनिल ने लिखा था कि, 'जब मसल्स आपके चेहरे से बेहतर दिखती हैं'. उनकी इस पोस्ट पर फैन्स के साथ-साथ कई बॉलीवुड अभिनेताओं ने भी कमेंट कर उनकी तारीफ की थी....
AK Vs AK में दिखेगा अलग अंदाज
अब अनिल कपूर फिर एक बार दमदार रोल के साथ बड़े पर्दे पर छाने वाले है. उनकी फिल्म AK Vs AK 24 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. लेकिन बता दें कि रिलीज होने से पहले ही अनिल की ये फिल्म काफी विवादों से घिरी गई थी. जिसके लिए उन्हें भारतीय वायुसेना से माफी भी मांगनी पड़ी थी. दरअसल अनिल की इस फिल्म को लेकर भारतीय वायु सेना ने कड़ी आपत्ति जताई थी. फिल्म की एक वीडियो में अनिल वायुसेना की ड्रेस में नजर आ रहे हैं.और डांस कर रहे हैं, इसके साथ ही इस ड्रेस को पहनकर उन्हें कुछ डायलॉग्स बोलते भी दिखाया गया है.
वायु सेना ने जताई आपत्ति
फिल्म के इस सीन को देखकर वायुसेना ने आपत्ति जताते हुए लिखा था कि, 'वीडियो में वायुसेना की ड्रेस को गलत तरीके से दिखाया गया है और इसमें भाषा का गलत यूज किया गया है. इसलिए ये वीडियो भारतीय सेनाओं में तैनात सैनिकों के व्यवहार के अनुकूल नहीं है. तो फिल्म से इन सभी सीन्स को हटा दिया जाना चाहिए.
अनिल ने मांगी माफी
इसके बाद फिल्म पर बढ़ते विवाद को देखते हुए अनिल कपूर ने इसको लेकर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने भारतीय वायुसेना के ऑफिशियल अकाउंट को भी टैग किया. वीडियो में अनिल ने भारतीय वायुसेना से माफी मांगते हुए कहा कि, उनकी इरादा किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था. और इसके साथ ही वीडियो में उन्होंने ये भी बताया कि इस सीन को कैसे शूट किया गया था.
ये भी पढ़ें
ताजनगरी में 'अतरंगी रे' की शूटिंग जारी, अक्षय और सारा को देखने उमड़ी भीड़
रणबीर संग शादी की खबरों पर आलिया भट्ट ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अभी मैं सिर्फ 25 साल की हूं