बॉलीवुड सिंगर और रैपर हनी सिंह आज यानी 15 मार्च को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. अपने गानों की वजह से हनी सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. हनी सिंह ने पंजाबी से लेकर हिंदी फिल्मों समेत कई एलबमों में अपने रैप से लोगों को दीवाना बनाया है. बॉलीवुड के इस पॉपुलर रैपर को लोग उनके गानों की वजह से तो जानते ही हैं, लेकिन विवादों से भी उनका काफी पुराना रिश्ता रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि हनी सिंह ने इंडस्ट्री में अपना करियर कैसे बनाया और 18 महीने तक वो इंडस्ट्री से दूर क्यों थे. 15 मार्च 1983 में हनी सिंह का जन्म होशियारपुर में हुआ था.


रैपर का असली नाम हिरदेश सिंह है, लेकिन बॉलीवुड में एंट्री के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर यो यो हनी सिंह कर लिया. हनी सिंह सिर्फ सिंगर और रैपर ही नहीं हैं बल्कि म्यूजिक प्रोड्यूसर और एक्टर भी हैं. बता दें शक्ल पे मत जा गाने से हनी सिंह ने डेब्यू किया था, इसके बाद चार बोतल वोडका, ब्लू आईज, ब्रेकअप पार्टी, लव डोज जैसे कई सुपहिट गाने दिए. उनके गानों ने पार्टियों में खूब धमाल मचाया. हनी सिंह की गिनती उन सिंगर्स में होती है जो हमेशा ही लाइमलाइट में बने रहते हैं. लोग ना सिर्फ उनके गानों को पसंद करते हैं, बल्कि वो अपने फैशन सेंस के लिए भी जाने जाते हैं.






कई बार तो लड़कों को उनके स्टाइल को कॉपी करते हुए भी देखा गया है. हालांकि एक वक्त ऐसा भी आया था जब वो सुर्खियों में रहने के बाद 18 महीनों के लिए गायब हो गए थे. इसके बाद से उन्हें लेकर कई तरह की चर्चाएं होने लगी थीं, यहां तक कि ये भी कहा गया था हनी सिंह ड्रग्स लेते हैं. लेकिन एक बार फिर से हनी सिंह ने धमाकेदार वापसी की. जिसके बाद रैपर ने बताया था कि वो बायलोपर डिसऑर्डर से पीड़ित हो गए थे.


ये भी पढ़ें:- 29 साल की उम्र में ही आलिया भट्ट बन गई हैं करोड़ों की संपत्ति की मालकिन, एक फिल्म के लिए लेती हैं इतनी फीस


ये भी पढ़ें:- आलिया भट्ट को बर्थडे पर रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने खास अंदाज में किया विश, एक्ट्रेस के बारे में कह दी ये बात