Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में वापसी को लेकर ये क्या कह गए पुराने सोढ़ी, फैंस में जगी उम्मीद!
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के पुराने सोढ़ी गुरूचरण सिंह (Gurucharan Singh) ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने शो को अलविदा क्यों कहा.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest News: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को शुरु हुए 13 साल हो चुके हैं. एक दशक से भी ज्यादा समय से तारक मेहता का उल्टा चश्मा लोगों का फेवरेट शो बना है. इस 13 सालों में कई पुराने कलाकार शो को अलविदा कह चुके हैं तो वहीं कई नए कलाकारों की एंट्री भी हुई है. जो पुराने कलाकार शो को छोड़ चुके हैं उनमें एक हैं गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) यानि पुराने सोढ़ी. 2020 में उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था. लेकिन अब जब उनसे शो छोड़ने और वापसी को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंन हैरानी भरे जवाब दिए हैं.
इस वजह से छोड़ा शो
साल 2020 में लॉकडाउन के बाद जब दोबारा शो की शूटिंग हुई थी तो उस वक्त 2 कलाकारों ने शो को अलविदा कह दिया था उनमें से एक थे गुरुचरण सिंह जो शो में अब तक सोढ़ी का किरदार निभाते आ रहे थे. उन्हें इस रोल में काफी पसंद किया गया था लिहाजा जब उन्होंने शो छोड़ने का फैसला लिया को फैंस काफी निराश हुए थे. वहीं अब 1 साल के बाद गुरूचरण सिंह ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने शो को अलविदा क्यों कहा. उन्होंने बताया कि उस वक्त उनके पिता को उनकी जरूरत थी क्योंकि उनकी सर्जरी होने जा रही थी लेकिन इसके अलावा भी कुछ बातें थीं जिनके कारण उन्होंने ये फैसला लिया. हालांकि उन्होंने इस पर आगे बात करने से मना कर दिया.
शो में वापसी पर ये क्या बोल गए पुराने सोढी
शो छोड़ने के साथ साथ शो में वापसी को लेकर भी उनसे सवाल पूछे गए तो उन्होनें इसका फैसला रब पर छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि उनकी वापसी के बारे में तो भगवान ही जाने. अगर भगवान की मर्जी हुई तो वो शो में वापसी जरूर करेंगे. इसस एक बात तो साफ है कि गुरूचरण सिंह तारक मेहता का उल्टा चश्मा से दोबारा जुड़ना चाहते हैं. लेकिन फिलहाल इस किरदार को बलविंदर सिंह सूरी निभा रहे हैं.