Dharmendra and Hema Malini First Meeting: धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) एक ऐसी जोड़ी जो ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन बेमिसाल दिखी. दोनों का प्यार किसी से छिपा नहीं है और आज सालो बाद भी ये प्यार बरकरार है. और आज इनके किस्से लोग बड़े चाव से सुनते और पढ़ते हैं. एक ऐसा ही किस्सा जुड़ा है धर्मेंद्र और हेमा की पहली मुलाकात से. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म के एक प्रीमियर में हुई थी जहां धर्मेंद्र पहले से ही स्टेज पर मौजूद थे और जब हेमा मालिनी (Hema Malini) को स्टेज पर बुलाया गया धर्मेंद्र ने उन्हें पहली बार देखकर शशि कपूर से कुछ ऐसा कह बैठे थे जिसे सुनकर हेमा मालिनी शर्म से लाल हो गई थीं.
इस किस्से का अपनी बायोग्राफी में किया हेमा मालिनी ने जिक्र
हेमा मालिनी ने इस किस्से का जिक्र अपनी बायोग्राफी में भी किया जो 2017 में रिलीज हुई थी. इसका टाइटल था - Hema Malini: Beyond the Dream Girl. इस किताब में हेमा ने धर्मेंद्र और अपनी पहली और मुलाकात से जुड़े किस्से के बार में बताया. उस वक्त हेमा मालिनी की केवल एक ही फिल्म रिलीज हुई थी और उन्हें सलाह दी गई कि उन्हें प्रीमियर्स पर जाना चाहिए ताकि उन्हें पॉपुलैरिटी मिले. लिहाजा उन्हें एक प्रीमियर में जाने का मौका मिला. जिसके लिए उनकी मां ने उन्हें कांजीवरम साड़ी, आंखों में काजल और बालों में गजरा लगाकर तैयार किया. वो पहुंचीं और फिल्म के इंटरवल में उन्हें स्टेज पर बुलाया गया. उस वक्त स्टेज पर शशि कपूर और धर्मेंद्र दोनों मौजूद थे. हेमा मालिनी को जब धर्मेंद्र ने देखा तो धीरे से शशि कपूर को पंजाबी में कहा – कुड़ी बड़ी चंगी है. ये बात हेमा मालिनी ने सुन ली लेकिन जताया नहीं. और जब हेमा मालिनी को इंटरड्यूस किया गया तो वो धर्मेंद्र के साथ स्टेज शेयर करते हुए शर्म से लाल हो गई थीं.
1980 में हुई दोनों की शादी
इस मुलाकात के बाद दोनों ने कई फिल्मो में साथ काम किया और ऑन स्क्रीन प्यार कब रीयल प्यार में तब्दील हो गया किसी को पता नहीं चला. आखिरकार दोनों ने 1980 में शादी कर ली. और हमेशा के लिए एक हो गए.
ये भी पढे़ंः जब Hema Malini को इस वजह से चिढ़ाती थीं प्रोड्यूसर्स की वाइफ, कहती थीं 'लो मद्रासन आ गई'
ये भी पढ़ेंः जब Dharmendra की Hema Malini से दूसरी शादी पर उठे थे सवाल तो पहली पत्नी Prakash Kaur ने कही थी ये बात