Malaika Arora Divorce: Arbaaz Khan से तलाक से ठीक एक रात पहले मलाइका के घरवालों ने उनसे कही ये थी बड़ी बात!
Malaika Arbaaz Divorce: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तलाक से ठीक एक रात पहले मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) से उनके घर वालों ने पूछा था कि क्या वे ठीक से इस बारे में सोच चुकी हैं?
![Malaika Arora Divorce: Arbaaz Khan से तलाक से ठीक एक रात पहले मलाइका के घरवालों ने उनसे कही ये थी बड़ी बात! Know what Malaika Arora parents told her before divorcing Arbaaz Khan Malaika Arora Divorce: Arbaaz Khan से तलाक से ठीक एक रात पहले मलाइका के घरवालों ने उनसे कही ये थी बड़ी बात!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/24/4bd7a0e01a7c30a1fff2041ead43cff0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Malaika Arora Arbaaz Khan Divorce: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) की शादी से लेकर तलाक तक ने खासी सुर्खियां बटोरी थीं. आज हम आपको बताएंगे कि अरबाज़ से तलाक लेने से ठीक एक रात पहले मलाइका से उनके घरवालों ने क्या कहा था. हालांकि, इससे पहले हम आपको बताते हैं कि मलाइका और अरबाज की पहली मुलाकात कब हुई थी, इनकी शादी किस साल में हुई और शादी के कितने सालों बाद इनका तलाक हुआ था.
सबसे पहले आपको बता दें कि मलाइका और अरबाज की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी. इसके बाद इनके बीच नजदीकियां बढ़ीं और एक लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद अरबाज और मलाइका ने 1998 में शादी कर ली थी.
इस शादी से मलाइका और अरबाज के घर बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) का जन्म हुआ था. बहरहाल, शादी के बाद एक लंबे समय तक मलाइका और अरबाज के बीच सब कुछ ठीक चला था. हालांकि इसके बाद इनके बीच मनमुटाव बढ़ने लगा और नतीजा ये हुआ कि शादी के 19 साल बाद 2017 में मलाइका और अरबाज के बीच तलाक हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तलाक से ठीक एक रात पहले मलाइका से उनके घर वालों ने पूछा था कि क्या वे ठीक से इस बारे में सोच चुकी हैं? और क्या यह उनका अंतिम फैसला है?
हालांकि, मलाइका और अरबाज तय कर चुके थे कि उन्हें अब अलग होना है. आपको बता दें कि आज मलाइका अरोड़ा एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ सीरियस रिलेशन मे हैं. वहीं, अरबाज खान भी इटालियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) को डेट कर रहे हैं.
Watch: Malaika Arora का 'राम चाहे लीला' गाने पर डांस देखकर खुला रह गया Terence Lewis का मुंह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)