पिछले 12 सालों से टेलीविज़न की दुनिया में धूम मचा रहा तारक मेहता का उल्टा चश्माTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) सीरियल में पिछले साल काफी बदलाव देखने को मिले. सबसे बड़ा बदलाव ये था कि इस शो में कई महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे कलाकारों ने शो को अलविदा कह दिया. उन्हीं में से एक हैं नेहा मेहता(Neha Mehta). जिन्होंने लॉकडाउन के बाद शो में वापसी नहीं की. और उनकी जगह पर अंजलि भाभी का किरदार अब सुनैना फौजदार(sunayana fozdar) निभा रही हैं. लेकिन दर्शक ये जानना चाहते हैं कि पुरानी अंजलि भाभी(Anjali Bhabhi) यानि कि नेहा मेहता इतना महत्वपूर्ण शो छोड़ने के बाद आखिर कर क्या कर रही हैं?

एक कदम आगे बढ़ चुकी हैं नेहा मेहता

source - instagram

हाल ही में एक इंटरव्यू में नेहा मेहता ने खुद बताया है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने के बाद उनकी जिंदगी में आखिर क्या बदलाव आए हैं. उनके मुताबिक इस शो को क्विट करने के बाद ही वो जान पाई कि वो जिंदगी में और क्या कर सकती हैं. और उन्हें किस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए. वो अब बड़े पर्दे पर आने की पूरी तैयारी कर चुकी हैं. बाकायदा उन्होंने एक गुजराती फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है. जो खासतौर से महिलाओं और उनकी शक्ति पर ही केंद्रित होगी. 

दो शोज़ का मिला था ऑफर 

उन्होंने इंटरव्यू में ये भी बताया है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने के बाद उन्हें दो और शोज़ को करने का ऑफर मिला था. लेकिन दोनों ही ऑफर उन्होंने इस वजह से ठुकरा दिए क्योंकि उनमें जो किरदार उन्हें ऑफर किया जा रहा था उसे करने के लिए उनके मन ने उन्हें इजाज़त नहीं दी. 

3000 से ज्यादा एपिसोड



आपको बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो ने पिछले साल सितंबर महीने में ही 3000 एपिसोड पूरे कर लिए थे और अब ये शो 3 हज़ार से ज्यादा एपिसोड पूरे कर चुका है और टीआरपी में भी बना हुआ है. तारक मेहता सबसे लंबा चलने वाला कॉमेडी शो बन चुका है.

ये भी पढ़ें ः भीगी भीगी रातों में गाने पर Nora Fatehi और Terence Lewis का रोमांटिक डांस वीडियो वायरल, गीता मां ने किया कोरियोग्रााफ