Sara Ali Khan ने अपनी शादी को लेकर कही ऐसी बात, Katrina Kaif से लेकर Deepika Padukone तक की उड़ गई है नींद
करण जौहर (Karan Johar) के शो में पहुंचीं सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने कही शादी को लेकर ऐसी बात कि कैटरीना कैफ (Katrina kaif) से लेकर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) तक की नींद उड़ गई है.
Sara Ali Khan on her Swayamvar: सारा अली खान (Sara Ali Khan) जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही क्यूट भी हैं. यही कारण है कि अक्सर उनसे उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा जाता है और सारा भी कहां कम हैं वो भी धाकड़ अंदाज में हर सवाल का जवाब देकर कर देती हैं हर किसी की बोलती बंद. अब जब सारा अली खान (Sara Ali Khan) अतरंगी रे (Atrangi Re) के प्रमोशन के लिए करण जौहर (Karan Johar) के शो पर पहुंचीं तो वहां भी उनसे पूछ लिया गया एक ऐसा सवाल जिसका जवाब अब हर किसी को हैरान कर रहा है. खासतौर से इस जवाब ने कैटरीना कैफ (Katrina kaif) से लेकर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) तक की नींद उड़ा दी होगी. आखिर सारा ने ऐसा क्या कह दिया है...चलिए बताते हैं आपको.
अपनी अपकमिंग मूवी अतरंगी रे (Atrangi Re) के प्रमोशन में जुटीं सारा अली खान (Sara Ali Khan) हाल ही में करण जौहर (Karan Johar) के शो में नजर आईं जहां करण ने उनसे सवाल किया कि आप किन चार लोगों को अपने स्वयंवर में इनवाइट करना चाहेंगीं. सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने इस सवाल का जवाब देने में जरा भी देर नहीं की. उन्होंने रणवीर सिंह (Ranveer Singh), विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) , वरुण धवन (Varun Dhawan) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) का नाम ले दिया. वो भी बिना किसी झिझक के. हालांकि इस पर करण जौहर मजाकिया अंदाज में कहा कि इन एक्टर्स की वाइफ भी ये देख रही हैं. लेकिन सारा तो सारा हैं उन्होंने भी इसका पट जवाब देते हुए कहा कि आशा है ये इनके पति भी ये देख रहे होंगे.
View this post on Instagram
तो है ना सारा लाजवाब. सारा की यही क्यूटनेस और बिंदास अंदाज उन्हें औरों से अलग बनाता है. और इसलिए हर कोई इनका फैन है. फिलहाल इस वक्त सारा अपने बेबाक बयानों के अलावा अपनी अपकमिंग मूवी अतरंगी रे (Atrangi Re) के लिए काफी चर्चा में हैं. फिल्म 24 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है यानि इस शुक्रवार. फिल्म में अक्षय कुमार और धनुष भी अहम किरदार में होंगे.