(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जानिए किसान ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा पर बॉलीवुड सेलेब्स का क्या रहा रिएक्शन
दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा की देशभर में निंदा हो रही है. बॉलीवुड सितारों ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. स्वरा भास्कर, तापसी पन्नू, कंगना रनौत समेत रणवीर शौरी और कई सितारों ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर किसान ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा की वीडियो शेयर कर सवाल खड़े किए हैं.
केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले दो महीने से ज्यादा समय से आंदोलन कर रहे किसानों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाली थी. इस दौरान किसान तय रूट को ना मानते हुए आईटीओ और लाला किला जा पुहंचे. किसानों ने लाल किले पर अपना झंड़ा भी फहरा दिया. जिसके बाद कई जगहों पर पुलिस और किसानों के बीच भिड़ंत हुई. किसानों ने उपद्रवियों की तरह बैरिकेड तोड़े और कई जगहों पर तोड़फोड़ की गई. इस दौरान किसानों ने पुलिस को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. बाद में हालात को काबू में लाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस ने आंसू गैस के भी गोले दागे. दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा की देशभर में निंदा हो रही है. बॉलीवुड सितारों ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
स्वरा भास्कर ने कई ट्वीट को रीट्वीट किया
सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली सेलिब्रिटी और किसान आंदोलन का समर्थन करने वाली स्वरा भास्कर ने कई ट्वीट को रीट्वीट किया. इन ट्वीट्स में दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा की निंदा की गई थी. स्वरा ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए एक हार्ट ब्रोकन इमोजी भी शेयर की.
???? agree. https://t.co/GPVJXCg8jZ
— Swara Bhasker (@ReallySwara) January 26, 2021
एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने वीडियो शेयर कर उठाए सवाल
स्वरा के अलावा एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर किसानों पर आंसू गैस और लाठीचार्ज का वीडियो शेयर करते हुए सवाल पूछा है कि आखिर ये क्यों? उनका ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है.
— TheRichaChadha (@RichaChadha) January 26, 2021
बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी तापसी पन्नू ने भी लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पर सवाल उठाया है.
These 2 news items back to back on my timeline explains so much about the state of affairs in our country :) #HappyRepublicDayIndia pic.twitter.com/0Hgm9hwgi3
— taapsee pannu (@taapsee) January 26, 2021
रणवीर शौरी ने भी ट्वीट किया कि, “ गणतंत्र दिवस पर ये सब बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. किसान देश से ऊपर नहीं हैं. वे आंदोलन कर सकते हैं लेकिन हिंसा नहीं.”
Wtf is this?! That too on Republic Day! Farmers are not above the nation! #shame #FarmersProstests https://t.co/7Z15VvjXpB
— Kalpesh Patel (@RanvirShorey) January 26, 2021
अक्सर कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय देने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी दिल्ली में हुई किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा पर कड़ा रिएक्शन दिया है. कंगना ने अपने ट्वीटर पर लिखा है कि, “ झुंड बनकर रह गए हैं, अनपढ़, गंवार, मोहल्लों में किसी के घर शादी हो या अच्छा त्योहार आए तो जलने वाले ताऊ/चाचा/ चाची कपड़े धोना या बच्चों को आंगन में शौच करवाना या खटिया लगाके बीच आंगन में शराब पीकर नंगे होकर सो जाना. वही हाल हो गया है इस गंवार देश का. आज तो शर्म कर लो...”
झंड बनकर रह गए है, अनपढ़ गँवार मोहल्लों में किसी के घर शादी या कोई अच्छा त्योहार आए तो जलने वाले ताऊ/चाचा/चाची कपड़े धोना या बच्चों को आँगन में शौच करवाना या खटिया लगाके बीच आँगन में शराब पीकर नंगे हो कर सो जाना, वही हाल हो गया है इस गँवार देश का। शर्म कर लो आज #RepublicDay https://t.co/vtsjZAF4eK
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 26, 2021
किसानों और सरकार के बीच 11 दौर की बातचीत रही है बेनतीजा
गौरतलब है कि तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने और उनकी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी देने की मांग को लेकर हजारों किसान, जिनमें ज्यादातर पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हैं, 28 नवंबर से दिल्ली के कई सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार और 41 किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच 11वें दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही थी. दसवें दौर की वार्ता में सरकार ने नए कृषि कानूनों को एक से डेढ़ साल तक निलंबित रखने की पेशकश की थी, लेकिन किसान यूनियनों ने इसे खारिज कर दिया था. सरकार ने यूनियनों से 11वें दौर की वार्ता में प्रस्ताव पर पुनर्विचार करने और अपने निर्णय से अवगत कराने को कहा था.
ये भी पढ़ें Video: सनी लियोनी का लेटेस्ट वीडियो वायरल, खेला ऐसा गेम की मचा दी तोड़फोड़ गुस्सा आने पर घर की चीजें उठाकर फेंक देते थे दिलीप कुमार, खुद सायरा बानो ने किया था खुलासा महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत के साथ साक्षी ने शेयर की फोटो, पंत से फैंस पूछ रहे हैं ये सवाल शिल्पा शेट्टी ने गणतंत्र दिवस को बताया स्वतंत्रता दिवस, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल