Mandakini facts: बात आज एक ऐसी एक्ट्रेस की जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से तहलका मचा दिया था. यही नहीं कभी इस एक्ट्रेस के चर्चे अंडरवर्ल्ड के साथ अपने कथित कनेक्शन को लेकर भी खूब हुए थे. हम बात कर रहे हैं 80 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस मंदाकिनी (Mandakini) की, जिन्होंने साल 1985 में रिलीज हुई राज कपूर साहब (Raj Kapoor) की चर्चित फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ (Ram Teri Ganga Maili) में जबरदस्त बोल्ड सीन देकर पूरी इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. आपको बता दें कि मंदाकिनी का जन्म एक एंग्लो इंडियन परिवार में हुआ था. मंदाकिनी की मां जहां इंडियन थीं वहीं उनके पिता एक ब्रिटिश नागरिक थे. 




 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंदाकिनी का असल नाम ‘यास्मिन जोसफ’ हुआ करता था. कहते हैं कि फिल्मों में आने से पहले मंदाकिनी को काफी धक्के खाने पड़े थे और कई मर्तबा रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. मंदाकिनी को यह नाम फिल्ममेकर रंजीत विर्क ने दिया था और वो एक्ट्रेस को फिल्म ‘मजलूम’ से लॉन्च भी करने वाले थे लेकिन बाजी राज कपूर साहब मार गए और अपनी फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ से मंदाकिनी को लॉन्च कर दिया. इस फिल्म के रिलीज होने के बाद मंदाकिनी रातों रात एक सुपरस्टार बन गईं थीं. 




 
खबरों की मानें तो एक समय यह चर्चा आम थी कि मंदाकिनी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की खास हैं. आपको बता दें कि कई अन्य फिल्मों जैसे कहां है कानून, प्यार करके देखो, डांस-डांस आदमी में नजर आ चुकीं मंदाकिनी ने साल 1990 में बौद्ध मौंक डॉ. कग्यूर टी. रिनपोचे ठाकुर से शादी करके सबको चौंका दिया था. शादी के छह सालों बाद साल 1996 में मंदाकिनी ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया और अब वो अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती हैं.


Mandakini Birthday Special: झरने के नीचे सफेद साड़ी में नहाती मंदाकिन को देखकर होश खो बैठे थे फैंस


Bollywood के वो स्टार्स जो फिल्मों में हो गए Flop लेकिन दूसरे बिजनेस के जरिए कमा रहे हैं करोड़ों रुपए