'बिग बॉस' को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज देखा गया है. इस बार 'बिग बॉस सीजन 14' के नाम से नहीं बल्कि 'बिग बॉस 2020' के नाम से भी जाना जा रहा है. सलमान खान का शो 3 अक्टूबर से शुरु होने वाला है. बीते कुछ दिनों से कई कंटेस्टेंट के नाम पर कयास लगाए जा रहे हैं जिनमें टीवी अभिनत्री निया शर्मा, विवयन डीसेना शामिल हैं. लेकिन हम अपनी इस स्टोरी में आपको ये बताने जा रहे है बिग बॉस के विनर इन दिनों कौन क्या कर रहा हैं.


मनवीर गुज्जर





मनवीर गुर्जर शो जीतने के बाद रातों रात स्टार बन गए. मनवीर ने इसके बाद रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में भी हिस्सा लिया था. इसके अलावा उन्होंने 'आज की अयोध्या' नाम से फिल्म भी साइन की थी. मनवीर नोएडा में एक डेयरी के मालिक हैं. यह उनका फैमिली बिज़नेस है. इसके अलावा उनका खेती और रेंटल प्रॉपर्टी का बिज़नेस भी है.


गौतम गुलाटी





बिग बॉस के सीजन 8 में गौतम ने सभी दर्शकों को अपने अंदाज़ से दीवाना बना लिया था. गौतम टीवी और फिल्मों के अलावा अपना साइड बिज़नेस भी चलाते हैं. उनका दिल्ली में एक नाइट क्लब है जिसका नाम है, RSVP.


गौहर खान





मॉडल और टीवी एक्ट्रेस गौहर खान ने 2013 में बिग बॉस सीजन 7 जीता था. गौहर अपना एक फैशन ब्रांड चलाती हैं जिसका नाम ‘Gauhargeous’ है.


उर्वशी ढोलकिया





उर्वशी ने बिग बॉस का 2012 में आया सीजन 6 जीता था. वो एक एंटरप्रेन्योर भी हैं. वो ‘9 High’ नाम से एक कंपनी चलाती है जो इवेंट मैनेजमेंट, एग्जीबिशन, डिजाइनिंग, कॉरपोरेट इवेंट्स, शादी, पार्टीज आदि ऑर्गनाइज करवाती हैं.


जूही परमार          




                        

जूही का कोई बड़ा बिज़नेस तो नहीं है, लेकिन वो अपने यूट्यूब चैनल के जरिए लोगों को साबुन और सैनिटाइजर बनाना सिखाती हैं. उनके यूट्यूब चैनल के 2 लाख के करीब सब्सक्राइबर्स हैं.