मनोरंजन की फुल डोज़ टीवी शो ‘भाभी जी घर पर है’ से कौन वाकिफ नहीं हैं. हर घर में इस शो को काफी पंसद भी किया जाता हैं और इसी शो के एक दमदार किरदार हैं हप्पू सिंह उर्फ योगेश त्रिपाठी. इस शो ने हप्पू सिंह की जिंदगी को ही बदल डाला, लेकिन वो कहते हैं ना हर इंसान की सफलता के पीछे उसके कड़े संघर्ष की कहानी होती है. कुछ ऐसी ही कहानी है 'भाभी जी घर पर हैं' में सबको हंसाने वाले हप्पू सिंह की भी.





टीवी जगत का इतना दमदार शो जो हर घर में देखा जाता है. वैसे तो इस शो में मौजूद हर किरदार अपने आप में यूनीक है. चाहे उसमें अंगूरी भाभी हो या फिर दरोगा हप्पू सिंह, लेकिन क्या आप जानते हैं आज टीवी जगत में नाम कमाने वाले हप्पू सिंह के संघर्ष की कहानी क्या है? अगर नहीं तो चलिए आज हम आपक बताते हैं. कौन हैं हप्पू सिंह? और कैसे मिली उन्हें 'भाबी जी घर पर हैं' जैसे बड़े टीवी शो में एंट्री.


कौन हैं हप्पू सिंह?


योगेश त्रिपाठी उर्फ हप्पू सिंह 'भाबीजी घर पर हैं' में दरोगा के रोल में नजर आ रहे है. योगेश त्रिपाठी को इस शो ने हर घर में फेमस कर दिया. अपने गुदगुदाने वाले डायलॉग से दर्शकों का दिल जीतने वाले दरोगा हप्‍पू स‍िंह उत्‍तर प्रदेश के झांसी के रहने वाले हैं. इस मुकाम को हासिल करने में योगेश ने ना जाने कितनी परेशानी सही है. एक वक्त वो भी था जब उन्हें महज 30 सेकंड के किरदार के लिए दो साल तक प्रोडक्शन हाउस के चक्कर लगाने पड़े थें.





पूरे दो साल के लंबे संघर्ष के बाद 2007 में योगेश त्रिपाठी को क्लोरोमिंट का एक ऐड मिला. जिसके बाद उनकी जिंदगी में संघर्ष के बूरे दिनों की उल्टी गिनती शुरु हो गई. एक इंटरव्यू के दौरान योगेश ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया कि ऑडिशन के लिए 12-12 घंटे लाइनों में लगना पड़ता था. कई बार लाइन में लगने के बाद भी ऑडिशन नहीं होता था. साथ ही योगेश ने यह भी बताया कि उनका इस इंडस्ट्री में गॉडफादर नहीं है. वह मनोरंजन जगत में किसी को नहीं जानते थे. खुद पर भरोसा था बस इसी राह पर आगे चलते गए.


कैसे मिली भाबी जी जैसे शो में एंट्री?


योगेश त्रिपाठी को एड के बाद कविता कौशिक की भूमिका वाले F.I.R शो में काम करने का मौका मिला और इसी शो में काम को लेकर उनके अंदाज से प्रेरित होकर शो के निर्देशक शशांक बाली ने उन्हें भाबीजी घर पर हैं का हिस्सा बनाया. फिर क्या था समय के साथ साथ हप्पू सिंह ने भी शो के और किरदारों की तरह दर्शकों के दिल में अपनी खास जगह बना ली. आज हर घर में योगेश को हप्पू सिंह के रुप में खूब लोकप्रियता मिल रही है. माडिया रिपोर्ट्स की माने तो, योगेश त्रिपाठी उर्फ हप्पू सिंह एक एपिसोड के लिए 35 हजार रुपए की राशि लेते हैं.