ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में मुंबई के रिलायंस अस्पताल में निधन हो गया. ऋषि कपूर ब्लड कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे.  ऋषि कपूर को इस बीमारी का पता साल 2018 में चला था. वह इस बीमारी का इलाज कुछ वक्त तक न्यूयॉर्क में रह कर करा रहे थे. बीते साल दिसंबर महीने में अपना इलाज कराकर वह भारत गए थे. मगर होनी को कुछ और ही मंजूर था 30 अप्रैल की सुबह ऋषि कपूर ने अपनी आखिरी सांस ली.


जिस दौरान ऋषि कपूर को अपनी बीमारी का पता चला उस वक्त उनका परिवार साथ था, मगर हम यहां बात करने जा रहे हैं एक ऐसी महिला की जो जिंदगी में पल पल ऋषि कपूर से कदम कदम मिला कर चलती, उन्हें एक साथी और एक हमराही की तरह उनके साथ तालमेल बना कर रहीं.


जी हां. बात करने जा रहे हैं सोनिया कपूर की जो ऋषि कपूर के साथ पल-पल उनके करीब रहीं और उनके हर एक परिस्थिती में उनके साथी के तौर पर कायम रहीं. बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि ऋषि कपूर की पत्नी नीतू सिंह का नाम सोनिया कपूर भी है.



मौका था उस वक्त का जब बॉबी फिल्म की शूटिंग होने वाली थी और इस फिल्म के लिए शुरुआत में सोनिया यानी नीतू सिंह को कास्ट किया गया था, मगर कुछ वक्त बाद यह रोल नई नवेली डिंपल कपाड़िया को मिल गया. उस वक्त किसी को नहीं मालूम था कि चुपके चुपके ऋषि कपूर और सोनिया यानी नीतू सिंह  एक दूसरे से मिलते थे और धीरे-धीरे उनका प्यार परवान चढ़ा.


पर एक दिन ऋषि कपूर और सोनिया कपूर अपने प्यार को एक नाम दे दिया. अपनी पसंद से शादी करने वाले यह दोनों कपल उस वक्त के डैशिंग कपल में से जाने जाते थे. जब ऋषि कपूर को जिस वक्त भी एक हमराही की जरूरत पड़ी उस वक्त नीतू कपूर उनके साथ साथ खड़ी रहीं.



कपूर के आखिरी वक्त में भी नीतू सिंह नीतू कपूर अपने पति का साथ कभी नहीं छोड़ा. वह बीमारी के इलाज के दौरान न्यूयॉर्क में अपने पति के साथ रहती थीं और उनके हर एक छोटी-बड़ी बातों का ख्याल रखती थीं.  अक्सर फैंस के बीच ऋषि कपूर की तस्वीर साझा किया करती थीं.


आज जब ऋषि कपूर इस दुनिया में नहीं है नीतू कपूर की जिंदगी में एक खालीपन आ गया जो कभी पूरा नहीं हो पाएगा.


यहां पढ़ें


Photo: ऋषि कपूर की प्रेयर मीट से सामने आई बेटे रणबीर संग नीतू कपूर की तस्वीर, यहां देखिए