जानिए रणवीर सिंह ने किसे बताया है अपनी जिंदगी, दीपिका पादुकोण नहीं हैं वो
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की जिंदगी में उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण सबसे अहम होनी चाहिए थीं, लेकिन उनके एक पोस्ट से तो कुछ और ही लगता है.
![जानिए रणवीर सिंह ने किसे बताया है अपनी जिंदगी, दीपिका पादुकोण नहीं हैं वो Know who Ranveer Singh told his life, Deepika Padukone is not जानिए रणवीर सिंह ने किसे बताया है अपनी जिंदगी, दीपिका पादुकोण नहीं हैं वो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/20/4de639a303858c4b100821dede143502_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रणवीर सिंह जब भी बड़े पर्दे पर तो अपनी एक्टिंग और एनर्जी से सबको हैरान करते ही हैं, साथ ही स्पोर्ट्स में भी उनकी खासा दिलचस्पी है. अक्सर उन्हें फुटबॉल और बास्केटबॉल या क्रिकेट के मैदान पर चौंके छक्के लगाते देखा गया है. अब हाल ही में उन्हें अमेरिका में शुक्रवार की रात नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) के 'ऑल-स्टार सेलेब्रिटी गेम' (NBA All Star Celebrity Game) में खूब मस्ती करते देखा गया.
दरअसल, हर साल की तरह इस साल भी एनबीए का आयोजन हुआ, जिसमें रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने क्लीवलैंड, अमेरिका में कॉमेडियन टिफनी हैडिश, मशीन गन केली, जैक हार्लो जैसे आर्टिस्ट के साथ यह खेल खेला. इस गेम के कुछ वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें रणवीर बाकी सेलेब्स के साथ बास्केटबॉल कोर्ट में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान गेम के अनाउंसर दर्शकों को रणवीर सिंह का परिचय देते हुए कहते हैं, 'आप क्राउड को सुन रहे हैं, यह रणवीर सिंह के फैंस की आवाजें हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 38.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.' रणवीर सिंह ने भी गेम से अपनी कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
View this post on Instagram
एक तस्वीर में वह 7 फुट 6 इंच लंबे एनबीए खिलाड़ी टैको फॉल के साथ दिखाई दे रहे हैं, जिनकी ऊंचाई की ओर इशारा करते हुए वह पूछते हैं, 'मैं इस आदमी के सामने गोल कैसे करूं?'
रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए इसे शानदार अनुभव बताया है. उन्होंने कहा, 'ऑल-स्टार गेम में मेरा अनुभव अविश्वसनीय रहा और इस कार्यक्रम के दौरान मिले प्यार से अभिभूत हूं, लेकिन अब तक का मुख्य आकर्षण वह प्यार और ऊर्जा है, जो मेरे प्रशंसकों ने मुझे खेल में दी थी. सचमुच, इसके अंत में मैं भावुक हो गया था. मुझे नहीं पता कि मैंने इस तरह के प्यार के लायक क्या किया है, लेकिन मैं कृतज्ञता से भर गया हूूं.' कहना गलत नहीं होगा कि, फुटबॉल से रणवीर को खासा लगाव है, तभी तो पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण को नहीं बल्कि फुटबॉल को अपनी लाइफ बताया है.
यह भी पढ़ें -
फिल्म 'गहराइयां' में अपने किरदार पर Deepika Padukone का बड़ा खुलासा, बोलीं- मैं सहमत नहीं..
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)