Aishwarya Rai Wedding: शादी के कुछ साल बाद ही 45 लाख के मंगलसूत्र से भर गया था Aishwarya Rai का मन, करवा दिया था ये बड़ा बदलाव!
Aishwarya Rai Bachchan Wedding: शादी के महज कुछ सालों के बाद ही ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने अपने मंगलसूत्र में एक बड़ा बदलाव करवा लिया था.
Aishwarya Rai Bachchan Wedding: एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की शादी साल 2007 में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ हुई थी. ना सिर्फ यह शादी चर्चाओं में रही थी बल्कि इस शादी के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन द्वारा पहने गए आउटफिट्स और ज्वेलरी के भी खूब चर्चे हुए थे. आज हम आपको खास तौर से एक्ट्रेस के उस मंगलसूत्र के बारे में बताने जा रहे हैं जो ऐश्वर्या राय को अभिषेक बच्चन ने दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मंगलसूत्र की कीमत 45 लाख रुपये के आस-पास थी.
हालांकि, क्या आप जानते हैं कि शादी के महज कुछ सालों के बाद ही ऐश्वर्या राय ने इस मंगलसूत्र में एक बड़ा बदलाव करवा लिया था. ऐश्वर्या राय को मिला यह 45 लाख का मंगलसूत्र डबल लेयर में था और इसमें हीरे जड़े हुए थे. बताया जाता है कि बेटी आराध्या के जन्म के बाद ऐश्वर्या ने इस मंगलसूत्र में बदलाव करते हुए इसे थोड़ा छोटा करवाते हुए सिंगल लेयर का करवा लिया था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसके पीछे की एक बड़ी वजह यह थी कि आराध्या के जन्म के बाद ऐश्वर्या के लिए एक भारी भरकम मंगलसूत्र मैनेज करना बेहद मुश्किल हो रहा था. इस कठिनाई से निकलने के लिए ऐश्वर्या ने जौहरी से खास तौर पर बात करके ना सिर्फ इस मंगलसूत्र को अपने मुताबिक पर्सनलाइज करवा लिया बल्कि इसके वजन को भी कम करवा लिया था. बात यदि वर्कफ्रंट की करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन जल्द ही फिल्ममेकर मणिरत्नम की फिल्म ‘Ponniyin Selvan’ में नज़र आएंगी.