Amrita Singh Divorce: Saif Ali Khan से तलाक के बाद अमृता सिंह ने क्यों नहीं की थी दूसरी शादी? ये थी इसके पीछे की बड़ी वजह
Saif Ali Khan Divorce: शादी के बाद कुछ सालों तक तो सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) के बीच सब कुछ ठीक रहा लेकिन इसके बाद इनके बीच मनमुटाव बढ़ने लगा था.
Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce: बात आज सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की जिनकी शादी और तलाक दोनों ने लोगों का खूब ध्यान खींचा था. सैफ और अमृता की शादी साल 1991 में हुई थी. इस शादी ने उस दौर में खासी सुर्खियां बटोरी थीं, असल में शादी के समय अमृता सिंह जहां इंडस्ट्री की चोटी की एक्ट्रेस थीं. वहीं सैफ अली खान ने तब फिल्मों में डेब्यू भी नहीं किया था. इस शादी की चर्चा होने की एक अन्य वजह भी थी, वो यह कि अमृता सिंह उम्र में सैफ अली खान से बड़ी थीं.
जी हां, शादी के समय सैफ अली खान की उम्र जहां 21 साल थी. वहीं अमृता तब 33 साल की थीं. आपको बता दें कि इस शादी से सैफ ओर अमृता सिंह के घर दो बच्चों सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) का जन्म भी हुआ था. शादी के बाद कुछ सालों तक तो सैफ और अमृता के बीच सब कुछ ठीक रहा लेकिन इसके बाद इनके बीच मनमुटाव बढ़ने लगा था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमृता की ना सिर्फ सैफ से बल्कि उनकी मां शर्मीला टैगोर (Sharmila Tagore) और बहनों सबा (Saba Ali Khan) और सोहा (Soha Ali Khan) से भी नहीं पटती थी. नतीजा ये हुआ कि शादी के 13 साल बाद 2004 में सैफ और अमृता ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया था.
तलाक लेने के बाद सैफ ने जहां 2012 में एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) से शादी कर ली थी. वहीं अमृता सिंह ने दूसरी शादी नहीं की थी. आपको बता दें कि सैफ से तलाक के बाद बच्चों की जिम्मेदारी अमृता सिंह ने ही संभाली थी और बच्चों की परवरिश की खातिर उन्होंने दूसरी शादी नहीं की थी. वो नहीं चाहती थीं कि बच्चों की परवरिश में कोई खलल आए. इसलिए उन्होंने सिंगल मदर रहने में ही अपनी भलाई समझी.